advertisement
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) के कई नेताओं के साथ हिरासत में लिया गया है. पार्टी के नेता सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि सिर्फ सच ही इस तानाशाही को खत्म करेगा.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया और अन्य सांसदों के साथ बस में किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ और संसद में महंगाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं होने के मद्देनजर कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च निकाला.
जैसे ही वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन देने के लिए आगे बढ़े, दिल्ली पुलिस ने उन्हें विजय चौक के पास बीच में ही रोक दिया. इसके बाद राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस सांसद विजय चौक के सामने धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेताओं ने तख्तियां लिए हुए जांच एजेंसी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
पुलिस ने शुरुआत में महिला सांसदों समेत अन्य नेताओं को हिरासत में लेना शुरू किया और आखिर में दीपेंद्र सिंह हुड्डा और राहुल गांधी को वहीं छोड़ दिया गया.
कांग्रेस की तरफ से इंदिरा गांधी की एक तस्वीर शेयर करते हुए पार्टी ने लिखा-
पार्टी कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ का विरोध कर रहे थे, हालांकि, जैसे ही राहुल गांधी को विजय चौक पर हिरासत में लेने की खबर सामने आई, पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध तेज कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 26 Jul 2022,02:44 PM IST