Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी, अमित शाह, नीतीश कुमार और अर्नब गोस्वामी से जुड़े झूठे दावों का सच

राहुल गांधी, अमित शाह, नीतीश कुमार और अर्नब गोस्वामी से जुड़े झूठे दावों का सच

राहुल गांधी ने उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को नहीं कहा 'बच्चे'.न ही अमित शाह ने रिपोर्टर के सवालों को नजरअंदाज किया

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>इस हफ्ते सोशल मीडिया पर राहुल गांधी, अमित शाह और नीतीश कुमार से जुड़े झूठे दावों की पड़ताल</p></div>
i

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर राहुल गांधी, अमित शाह और नीतीश कुमार से जुड़े झूठे दावों की पड़ताल

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

उदयपुर में कन्हैयलाल हत्याकांड से जोड़कर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वीडियो का एडिटेड वर्जन चलाकर Zee News ने ये झूठा दावा किया कि राहुल गांधी ने कन्हैयालाल के हत्यारों को 'बच्चे' कहा है. जबकि राहुल ने वायनाड स्थित उनके कार्यालय में तोड़फोड़ करने वालों को लेकर ये बयान दिया था. एक एडिटेड वीडियो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का भी शेयर किया गया और ये झूठा दावा किया गया कि वो रिपोर्टर के सवालों का जवाब नहीं दे पाए.

बिहार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का करीब 7 साल पुराना वीडियो, जिसमें वो बीजेपी को झूठी पार्टी कहते नजर आ रहे हैं. वीडियो हाल का बताकर इस झूठे दावे से शेयर किया गया कि बीजेपी से गठबंधन होने के बावजूद नीतीश ऐसा बयान दे रहे हैं.

10 साल से भी ज्यादा समय से इंटरनेट पर अर्नब गोस्वामी का एक डांस करते वीडियो मौजूद है, लेकिन उसे भी इस दावे से शेयर किया गया कि उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने पर अर्नब जश्न मना रहे हैं. ये झूठा दावा भी किया गया कि नूपुर शर्मा को फटकार लगाने वाले जज कांग्रेस विधायक थे. ऐसे ही तमाम झूठे दावों की पड़ताल क्विंट की वेबकूफ टीम ने इस हफ्ते की.

आरोपियों को राहुल गांधी ने नहीं कहा 'बच्चे', Zee News का गलत दावा

उदयपुर में हुए हत्याकांड से जोड़कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो Zee News समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया. वीडियो में राहुल ये कहते दिख रहे हैं कि जिन बच्चों ने ये काम किया है. वो गैर जिम्मेदाराना है, लेकिन वो इन 'बच्चों' से नाराज नहीं है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि राहुल गांधी का ये बयान उदयपुर में हुई हत्या से जुड़ा नहीं है. राहुल गांधी 1 जून को केरल में थे, जहां उन्होंने 24 जून को उनके लोकसभा क्षेत्र वायनाड स्थित कांग्रेस के ऑफिस में हुए हमले को लेकर ये बयान दिया था.

उन्होंने उदयपुर हत्या के आरोपियों को 'बच्चे' नहीं कहा था, बल्कि SFI के उन कार्यकर्ताओं को बच्चा बताते हुए माफ करने की बात की थी, जिन्होंने कांग्रेस के ऑफिस में तोड़फोड़ की थी.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

अमित शाह रिपोर्टर के सवालों का जवाब नहीं दे पाए?

अमित शाह का एक एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि रिपोर्टर के सवाल सुनकर अमित शाह चुप रह गए. वायरल क्लिप में, एक रिपोर्टर को अमित शाह से तेलंगाना में आई बाढ़ से जुड़े सवाल पूछते हुए केंद्र की ओर से मदद की कमी का जिक्र करते सुना जा सकता है. क्लिप यहीं पर खत्म हो जाती है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि वीडियो एक बड़े वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा भर है. रिपोर्टर से सवाल-जवाब का ये वीडियो नवंबर 2020 का है. यूट्यूब पर उपलब्ध पूरे वीडियो में अमित शाह को रिपोर्टर के सवालों के जवाब देते सुना जा सकता है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नीतीश कुमार ने बताया BJP को 'बड़का झूठा पार्टी'?

बिहार सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में नीतीश भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 'बड़का झूठा पार्टी' कहते दिख रहे हैं. वीडियो हाल का बताकर शेयर किया गया. साथ ही, ये दावा भी किया गया कि बिहार में बीजेपी के साथ गठबंधन होने के बावजूद नीतीश कुमार ऐसा बयान दे रहे हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो हाल का नहीं है, बल्कि 2015 का है. तब बीजेपी और नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) के बीच गठबंधन नहीं था. साल 2017 में नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़कर बीजेपी से गठबंधन करके सरकार बनाई थी.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने पर अर्णब गोस्वामी ने किया डांस?

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद, रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी का डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर यूजर्स ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने की खुशी में अर्नब गोस्वामी ने जश्न मनाया.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

वेबकूफ टीम की पड़ताल में ये दावा झूठा निकला. हमने पाया कि वीडियो 12 साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है. इसके अलावा, कोई भी ऐसी न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस दावे को सही साबित करती हो.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

Nupur Sharma को फटकार लगाने वाले जज न कांग्रेस विधायक थे, न इस फोटो में हैं

सोनिया गांधी के साथ खड़े एक शख्स की फोटो शेयर कर दावा किया गया कि ये शख्स सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जे.बी पारदीवाला हैं. सुप्रीम कोर्ट के वही जस्टिस पारदीवाला, जिनकी बेंच ने हाल में नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की तीखी आलोचना की थी और उन्हें देश के हालिया माहौल का जिम्मेदार बताया था. ये दावा भी किया गया कि जस्टिस पारदीवाला पहले कांग्रेस विधायक रहे हैं.

पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि वायरल फोटो में सोनिया गांधी के साथ दिख रहे शख्स पूर्व चीफ जस्टिस केजी बालकृष्णन हैं, न कि जेबी पारदीवाला. ये फोटो हमें Getty Images पर मिली.

फोटो में जस्टिस जेबी पारदीवाला नहीं, जस्टिस केजी बालकृष्णन हैं.

(सोर्स: Getty Images)

इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जस्टिस पारदीवाला की प्रोफाइल में उनके शैक्षणिक योग्यता और प्रोफेशनल एक्सपीरियंस के बारे में लिखा है, यहां कहीं नहीं लिखा है कि वो कांग्रेस विधायक थे. हमारी पड़ताल में ये दावा झूठा निकला.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT