advertisement
भारत-चीन विवाद को लेकर विपक्ष लगातार सरकार से पूछ रहा है कि वो इस मामले को लेकर चुप्पी तोड़े और अपना पक्ष साफ करे. कांग्रेस लगातार सरकार से ये सवाल कर रही है. इसी बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए पीएम से कहा कि उन्हें सामने आकर सच्चाई बतानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम देश को बताएं कि चीन ने कैसे हमारी सरजमीं पर कब्जा किया. सोनिया के अलावा राहुल गांधी ने भी पीएम से इस मामले को लेकर कई सवाल किए.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए अपने मैसेज की शुरुआत की. लेकिन आगे उन्होंने मोदी सरकार से कई सवाल पूछे. उन्होंने अपने मैसेज में कहा,
सोनिया गांधी ने आगे कहा कि, इस पूरी स्थिति से निपटने के लिए भारत सरकार की सोच और नीति क्या है? उन्होंने कहा कि, "हम विश्वास दिलाती हूं कि इस संकट की घड़ी में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह हमारी सेना, सैनिकों, उनके परिवारों और सरकार के साथ है. मुझे यकीन है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में पूरा देश एकजुट होकर दुश्मन का सामना करेगा. मैं प्रधानमंत्री से भी आग्रह करती हूं कि वो देश के सामने आएं और संकट की इस घड़ी में सच और तथ्यों के आधार पर देश को भरोसा दिलाएं."
सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी ने भी यूट्यूब पर एक वीडियो मैसेज जारी किया. जिसमें उन्होंने चीन पर जमकर हमला बोला. साथ ही पीएम मोदी से पूछा कि वो आखिर क्यों चुप हैं. राहुल ने कहा,
बता दें कि चीन के सीमा के पास गलवान घाटी में भारतीय जवानों और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि चीन के भी कई जवान मारे गए हैं और कई घायल भी हुए हैं. इस मामले को लेकर पीएम मोदी ने पहली बार बयान भी दिया है. पीएम ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ठीक पहले कहा कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पीएम ने कहा,
“मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं, हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. हमारे लिए देश की अखंडता और संप्रभुता सर्वोच्च है और इसकी रक्षा करने से हमें कोई भी रोक नहीं सकता. इस बारे में किसी को भी जरा भी भ्रम या संदेह नहीं होना चाहिए. भारत शांति चाहता है, लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined