5 बजे तक 63% मतदान: मलेरकोटला में 72% मतदान
पंजाब में 5 बजे तक 63% मतदान हुआ. अमृतसर में 57%, बरनाला में 68%, बठिंडा में 69%, फरीदकोट में 66%, फतेहगढ़ साहिब में 67%, फाजिल्का में 70%, फिरोजपुर में 66%, गुरदासपुर में 64%, होशियारपुर में 62%, जालंधर में 58%, कपूरथला में 62%, लुधियाना में 58%, मानसा में 73%, मोगा में 59%, मलेरकोटला में 72%, पठानकोट में 63%, पटियाला में 65%, रूपनगर में 66%, एसएएस नगर में 53%, संगरूर में 70%, शहीद भगत सिंह नगर में 64%, श्री मुक्तसर साहिब में 72%, तरन तारन में 60% वोट पड़े.
सिद्धू की सीट पर सबसे कम 33% वोट
नवजोत सिंह सिद्धू की सीट अमृतसर ईस्ट पर 3 बजे तक 33% वोट पड़े. कुल 117 विधानसभा सीटों में से सबसे कम है.
कुछ दिन पहले पंजाब में वोट पाने के लिए यूपी के गरीब, दलित, पिछड़ों को गाली दिलवाई गई, तालियां बजाई गईं. लेकिन यहां के घोर परिवारवादियों ने दिखावे के लिए भी उसका विरोध नहीं किया.पीएम मोदी, उन्नाव
3 बजे तक 49% वोट: मुस्लिम बाहुल्य वाले मलेरकोटला का हाल?
पंजाब में 3 बजे तक 49% मतदान हुआ. अमृतसर में 44%, बरनाला में 53%, बठिंडा में 55%, फरीदकोट में 51%, फतेहगढ़ साहिब में 51%, फाजिल्का में 56%, फिरोजपुर में 55%, गुरदासपुर में 51%, होशियारपुर में 49%, जालंधर में 45%, कपूरथला में 48%, लुधियाना में 45%, मानसा में 56%, मोगा में 45%, मलेरकोटला में 57%, पठानकोट में 48%, पटियाला में 54%, रूपनगर में 53%, एसएएस नगर में 42%, संगरूर में 54%, शहीद भगत सिंह नगर में 50%, श्री मुक्तसर साहिब में 56%, तरन तारन में 45% वोट पड़े.