मेंबर्स के लिए
lock close icon

किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस-SP ने बीजेपी को घेरा 

नए कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन पर विपक्षी दलों ने सियासत शुरू कर दी है.

आईएएनएस
पॉलिटिक्स
Published:
खुद अधिकारियों ने माना इंसान के लिए खतरनाक हो सकता है ये केमिकल 
i
खुद अधिकारियों ने माना इंसान के लिए खतरनाक हो सकता है ये केमिकल 
(फोटो:AlteredByQuint)

advertisement

नए कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन पर विपक्षी दलों ने सियासत शुरू कर दी है. इस मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा कि,

जब बेबस किसान की न सुनी जाती फरियाद, हुकूमत के गरूर की वो हिला देते हैं बुनियाद!

इससे पहले अखिलेश यादव ने लिखा था- ‘हम कृषि कानूनों के इस संघर्ष में अपने अन्नदाता भाइयों के लिए आटा, दाल, चावल की कमी नहीं होने देंगे. हम सपा के कार्यकतार्ओं और आम जनता से अपील करते हैं कि वो अन्नदाता की हर संभव मदद करें. डॉक्टरों से विशेष आग्रह है कि वो बुजुर्ग किसानों का ख्याल रखें.

उधर, कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि

बीजेपी सरकार के मंत्री व नेता किसानों को देशद्रोही बोल चुके हैं. आंदोलन के पीछे इंटरनेशनल साजिश बता चुके हैं. आंदोलन करने वाले किसान नहीं लगते, बोल चुके हैं, लेकिन आज बातचीत में सरकार को किसानों को सुनना होगा. किसान कानून के केंद्र में किसान होगा न कि बीजेपी के अरबपति मित्र.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि किसानों की समस्या जल्द से जल्द सुलझा ली जाए. इसको लेकर गुरुवार को बैठक चल रही है जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकालने पर चर्चा होगी, वहीं किसानों ने संसद का विशेष सत्र बुलाकर तीनों कानून रद्द करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- अमित शाह से मिलकर बोले अमरिंदर- किसानों की मांग पर जल्द निकले हल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT