advertisement
लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (एसपी) की करारी शिकस्त के बाद पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश में होने वाले चुनाव में किसी भी प्रकार के गठबंधन से इनकार किया था. मगर अभी विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने कुल 11 सीटों में से अलीगढ़ जिले की इगलास सीट राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के लिए छोड़ दी है.
समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया,
उधर आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद ने कहा,
अहमद ने बताया कि हमें समाजवादी पार्टी ने अपने कोटे से अलीगढ़ की इगलास सीट दी है.
आरएलडी के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने अलीगढ़ जिले की इगलास सीट पर पूर्व में घोषित उम्मीदवार को बदल दिया है. आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि इगलास विधानसभा सीट पर पूर्व में घोषित प्रत्याशी मुकेश कुमार को बदलकर सुमन दिवाकर को उम्मीदवार बनाया गया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से बीजेपी को 62 और एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन को 15 सीटें मिली थीं. इनमें 10 सीट बीएसपी, जबकि 5 सीट एसपी को मिली थी. इसके बाद से एसपी और बीएसपी का गठबंधन टूट गया. मौजूदा समय में दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं.
(इनपुट: IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined