मेंबर्स के लिए
lock close icon

यूपी में SP, RLD का गठबंधन बरकार, मिलकर लड़ेंगे उपचुनाव

आरएलडी के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने अलीगढ़ जिले की इगलास सीट पर पूर्व में घोषित उम्मीदवार को बदल दिया है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
यूपी में SP, RLD का गठबंधन बरकार, मिलकर लड़ेंगे उपचुनाव
i
यूपी में SP, RLD का गठबंधन बरकार, मिलकर लड़ेंगे उपचुनाव
(फोटो: PTI)

advertisement

लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (एसपी) की करारी शिकस्त के बाद पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश में होने वाले चुनाव में किसी भी प्रकार के गठबंधन से इनकार किया था. मगर अभी विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने कुल 11 सीटों में से अलीगढ़ जिले की इगलास सीट राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के लिए छोड़ दी है.

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया,

“अभी हमारा राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन बरकार है. समाजवादी पार्टी ने अलीगढ़ जिले की इगलास सीट आरएलडी के लिए छोड़ दी है. वो भी इस चुनाव में हमारा समर्थन कर रहे हैं. राजनीति संभावनाओं का खेल है. आरएलडी हमारा अच्छा सहयोगी है.”

एसपी के साथ गठजोड़ बरकरार: आरएलडी

उधर आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद ने कहा,

“पिछले लोकसभा चुनाव में आरएलडी को समाजवादी कोटे की सीटें मिली थीं. चुनाव के बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अलग हो गई, लेकिन आरएलडी और समाजवादी पार्टी का गठजोड़ अभी भी बरकरार है.”

अहमद ने बताया कि हमें समाजवादी पार्टी ने अपने कोटे से अलीगढ़ की इगलास सीट दी है.

आरएलडी के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने अलीगढ़ जिले की इगलास सीट पर पूर्व में घोषित उम्मीदवार को बदल दिया है. आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि इगलास विधानसभा सीट पर पूर्व में घोषित प्रत्याशी मुकेश कुमार को बदलकर सुमन दिवाकर को उम्मीदवार बनाया गया है.

लोकसभा चुनाव में 'महागठबंधन' का प्रदर्शन

बता दें कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से बीजेपी को 62 और एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन को 15 सीटें मिली थीं. इनमें 10 सीट बीएसपी, जबकि 5 सीट एसपी को मिली थी. इसके बाद से एसपी और बीएसपी का गठबंधन टूट गया. मौजूदा समय में दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT