मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SP सांसद पर लाठीचार्ज के मुद्दे से गरमाई लोकसभा, BJP को चेतावनी

SP सांसद पर लाठीचार्ज के मुद्दे से गरमाई लोकसभा, BJP को चेतावनी

अखिलेश यादव को रोके जाने के बाद अब प्रयागराज में अमित शाह का हो सकता है विरोध

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
अखिलेश यादव को रोके जाने के बाद हुआ जमकर बवाल
i
अखिलेश यादव को रोके जाने के बाद हुआ जमकर बवाल
(फोटो:Twitter)

advertisement

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोकने के बाद हंगामा शुरू हो चुका है. इस मुद्दे पर अब लोकसभा में भी जमकर हंगामा हुआ है. एसपी सांसद धर्मेंद्र यादव ने खुद पर हुए लाठीचार्ज के मामले को गंभीर बताया. उन्होंने सरकार को चुप न रहने की धमकी दी.

इस घटना के बाद एसपी कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया. अपने नेता को रोके जाने पर एसपी कार्यकर्ताओं ने यूपी में कई जगह प्रोटेस्ट किया.बताया जा रहा है कि प्रयागराज में एसपी कार्यकर्ता अमित शाह का विरोध कर सकते हैं. इस बारे में एसपी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल राम नईक से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा

अमित शाह पहुंचेंगे प्रयागराज

बुधवार को अमित शाह प्रयागराज पहुंचने वाले हैं, लेकिन एसपी अध्यक्ष के साथ हुई घटना के बाद कार्यकर्ता गुस्साए हैं और शाह का विरोध कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि इसके लिए पहले ही पुलिस भी सतर्क हो चुकी है. अमित शाह आज प्रयागराज में कई साधु-संतों से मुलाकात करने वाले हैं. ऐसे में उनके वहां पहुंचने पर प्रदर्शन हो सकते हैं.

अखिलेश यादव के समर्थन में प्रोटेस्ट कर रहे एसपी कार्यकर्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज को लेकर एसपी-बीएसपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से भी मुलाकात की. इससे पहले मायावती भी इसे लेकर अपना विरोध जता चुकी हैं
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जमकर हुआ था हंगामा

अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोके जाने की घटना के बाद मंगलवार को राजधानी लखनऊ सहित यूपी के कई इलाकों में प्रदर्शन हुए. जिसमें पुलिस और एसपी कार्यकर्ताओं की झड़प हुई. पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. जिसमें SP के नेता धर्मेंद्र यादव समेत कई कार्यकर्ता घायल हो गए. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. सरकार और योगी विरोधी नारे लगे. जिसके बाद कई विपक्षी नेताओं ने इसकी आलोचना की और इसे तानाशाही करार दिया.

SP के नेता धर्मेंद्र यादव प्रोटेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे(फोटो: विक्रांत दुबे)

क्या है पूरा मामला?

पूर्व सीएम अखिलेश यादव को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ एनुअल फंक्शन में बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था. लेकिन इससे ठीक पहले यूनिवर्सिटी में तनाव बढ़ गया और छात्रसंघ भवन के सामने बम फोड़े गए. एबीवीपी लगातार इसका विरोध कर रही थी और एसपी छात्रों के संगठन पर आरोप लगा रही थी. इसके बाद पूरी यूनिवर्सिटी में पुलिस फोर्स लगाई गई और एडवाइजरी कमेटी ने अखिलेश यादव के कार्यक्रम पर रोक लगा दी. एबीवीपी आरोप लगा रही थी कि यह कार्यक्रम एसपी आयोजित करवा रही है.

लेकिन इसके बाद अखिलेश प्रयागराज के लिए रवाना हुए, जिसके बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर ही उन्हें रोक दिया गया. जहां अधिकारियों के साथ उनकी थोड़ी बहस भी हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 13 Feb 2019,10:09 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT