advertisement
इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) पर असम यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष अंगकिता दत्ता ने लिंग के आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और IYC के महासचिव वर्धन यादव उन्हें 6 महीने से परेशान कर रहे हैं. अंगकिता के आरोपों पर श्रीनिवास बीवी ने क्विंट हिंदी से बात करते हुए दावा किया कि आरोप पूरी तरह से झूठे और राजनीति से प्रेरित हैं.
लिंग के आधार पर भेदभाव
"ऐ लड़की...वो लड़की"...कहकर बुलाया जाता है
"ये लड़की बदनाम हो चुकी है"...हमें नीचा दिखाया जाता है
"तुम क्या पीकर मैसेज करती हो, वोदका पीती हो क्या"...ऐसी बातें की जाती हैं
कांग्रेस आलाकमान के सामने बात रखी, लेकिन अभी तक वर्धन यादव और श्रीनिवास बीवी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.
असम यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष अंगकिता दत्ता ने अपने एक ट्वीट में आरोप लगाया है कि मैं एक महिला नेता हूं, अगर मैं ही इस तरह के उत्पीड़न से गुजरती हूं, तो मैं अन्य महिलाओं को इसमें शामिल होने के लिए कैसे प्रोत्साहित कर सकती हूं. मेरे खिलाफ पिछले 6 महीनों से लिंग के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है.
इस पर श्रीनिवास बीवी के एक करीबी ने बताया कि श्रीनिवास बीवी, यूथ कांग्रेस के इतिहास में पहले अध्यक्ष हैं, जिन्होंने यूथ कांग्रेस में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण लेकर आए. और इसका पहला फायदा भी अंगकिता दत्ता को ही मिला, जो यूथ कांग्रेस के इतिहास में पहली महिला प्रदेश अध्यक्ष बनीं.
करीबी ने आगे कहा कि अंगकिता दत्ता को तब दिक्कत होने लगी जब IYC ने अंगकिता के अध्यक्ष बनने के एक साल बाद दिसंबर 2022 में मेंबर सिस्ट लागू कर दिया. उसके बाद श्रीनिवास बीवी बुरे हो गए.
अंगकिता दत्ता ने अपने एक दूसरे ट्वीट में आरोप लगाया कि उन्होंंने इसकी शिकायत आलाकमान से भी कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इस पर श्रीनिवास बीवी के करीबी ने बताया कि अंगकिता की शिकायत के बाद एक कमेटी गठित की गई थी. मार्च 2023 में उन्हें कमेटी ने अपनी बात रखने के लिए दिल्ली बुलाया था. लेकिन, वह नहीं आईं. उन्होंने जवाब दिया कि डॉक्टर ने उन्हें 45 दिनों के लिए बेड रेस्ट करने के लिए बोला है. वहीं, दूसरी तरफ वो मार्च महीने में ही असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से मिलने चली जाती हैं. इससे क्या संदेश जाता है. साफ तौर पर दिख रहा कि ये राजनीति से प्रेरित आरोप हैं. क्योंकि, मार्च में वह हिमंत बिस्वा सरमा से मिलती हैं और अप्रैल में आरोप लगाती हैं. अभी तक वह कहां थी. इससे साफ झलक रहा है कि उनका इसारा किस तरफ है.
श्रीनिवास बीवी के करीबी ने हिमंत बिस्वा सरमा से मिलने की फोटो भी क्विंट हिंदी के साथ शेयर की है.
इसके अलावा उन्होंने ऐसे कई स्क्रीन शॉट्स शेयर किए हैं, जिसमें अंगकिता दत्ता कांग्रेस में रहते हुए हिमंत बिस्वा सरमा को सपोर्ट करते नजर आ रही हैं, और कांग्रेस के आलाकमान पर सवाल उठा रही हैं.
अंगकिता दत्ता ने श्रीनिवास बीवी के खिलाफ आरोपों वाले ट्वीट में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी टैग किया है. और कहा है कि इसकी शिकायत उन्होंने खुद भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से की थी.
इस पर श्रीनिवास बीवी के करीबी ने क्विंट हिंदी से बताया कि अंगकिता दत्ता, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से लगातार संपर्क में हैं. क्योंकि, अप्रैल 2022 में अंगकिता को CBI ने नोटिस भेजा था. इसके बाद नवंबर 2022 में ED ने शारदा घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया था. इसी केस में हिमंत बिस्वा सरमा का नाम भी था, लेकिन अब उनका नाम ED के लिस्ट से हट गया है, उन्होंने इस केस से क्लीन चिट ले ली है. क्योंकि वह बीजेपी में शामिल हो गए और मुख्यमंत्री बन गए.
श्रीनिवास बीवी के करीबी ने कहा कि अंगकिता कह रही हैं कि उन्हें 6 महीने से श्रीनिवास बीवी परेशान कर रहे हैं. लेकिन, अभी 4-5 महीने पहले ही अंगकिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर श्रीनिवास बीवी को करिश्माई नेता और युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताया था.
बता दें, अंगकिता दत्ता ने 7 नंवबर, 2022 को एक सोशल मीडिया पोस्ट पर श्रीनिवास बीवी को जन्म दिन की बधाई दी और उनके साथ एक अपना फोटो शेयर किया. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि करिश्माई नेता और हमारे देश के युवाओं के लिए एक सच्ची प्रेरणा श्रीनिवास बीवी को जन्मदिन की बधाई. आप वह व्यक्ति हैं जो लगातार यूथ कांग्रेस को सफलता और कई बड़ी जीत की ओर ले जा रहे हैं. मैं कामना करती हूं कि आप ऐसे ही हर साल अपना प्रभाव छोड़ते रहें.
अंगकिता ने अपने एक दूसरे पोस्ट में, जो 23 नवंबर 2023 को किया गया है, उसमें लिखती हैं कि कुछ पल पसंदीदा नेताओं के साथ. भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और संयुक्त सचिव कृष्णा अल्लाभारू के साथ रचनात्मक चर्चा में रहने पर मुझे खुशी है. असम की युवा शक्ति को आगे बढ़ाने की योजना में आपका सहयोग हमें हर कदम पर प्रेरित करेगा.
वहीं, अब इस मामले में राष्ट्रय महिला आयोग की भी एंट्री हो गई है. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने ट्वीट कर कहा है कि NCW ने इस मुद्दे को संज्ञान में लिया है.
अंगकिता दत्ता मौजूदा वक्त में असम यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. वह साल 2021 से इस पद पर हैं. इससे पहले वह यूथ कांग्रेस की उपाध्यक्ष थीं.
वह कांग्रेस के टिकट पर अमगुरी विधानसभा सीट से 2021 में चुनाव भी लड़ी थीं, लेकिन वह हार गईं.
अंगकिता के पिता का नाम अंजन दत्ता है, जो असम कांग्रेस के अध्यक्ष रहे और सरकार में मंत्री रहे. उन्होंने साल 2016 में दिल्ली के AIIMS में अंतिम सांस ली थी.
अंगकिता दत्ता शारदा घोटाले में CBI और ED के निशाने पर हैं. दोनों जांच एजेंसियों की तरफ से अंगकिता को समन भेजा जा चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 Apr 2023,02:00 PM IST