ADVERTISEMENTREMOVE AD

IYC के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी पर असम अध्यक्ष अंगकिता ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

Angkita Dutta को भारतीय युवा कांग्रेस ने कानूनी नोटिस जारी कर माफी मांगने के लिए कहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) की असम अध्यक्ष अंगकिता दत्ता (Angkita Dutta) ने 18 अप्रैल को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. यही आरोप सचिव प्रभारी वर्धन यादव पर लगाए हैं. इसके बाद भारतीय युवा कांग्रेस ने अंगकिता को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा है साथ ही कानूनी कार्यवाही की धमकी देते हुए एक कानूनी नोटिस भी जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीनिवास को "सेक्सिस्ट" और "रूढ़िवादी" बताते हुए अंगकिता ने ट्वीट किया: "मैं एक महिला नेता हूं. अगर मैं इस तरह के उत्पीड़न से गुजर रही हूं, तो मैं अन्य महिलाओं को इसमें शामिल होने के लिए कैसे प्रोत्साहित करूंगी."

अंगकिता ने इस मामले में कई ट्वीट किए और श्रीनिवास पर पिछले 6 महीने से "लगातार" परेशान करने और लिंग के आधार पर भेदभाव करने के आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने कई महीने पहले मामले से अवगत होने के बावजूद राहुल गांधी पर कार्रवाई शुरू नहीं करने का भी आरोप लगाया.

उन्होंने दावा किया कि जब जनवरी में भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू में पहुंची थी तब वह राहुल से मिली थी, और श्रीनिवास द्वारा "मानसिक उत्पीड़न और अपमानजनक भाषा के उपयोग" के बारे में उनसे बात की थी.

“मेरी शिकायतों के बावजूद, श्रीनिवास के खिलाफ कोई जांच शुरू नहीं की गई है … मैं महीनों तक चुप रही और उनके खिलाफ कार्रवाई होने का इंतजार कर रही हूं, लेकिन कोई दिलचस्पी ही नहीं ले रहा है. श्रीनिवास अपने पीआर की आड़ में हर तरह के गलत कामों से बच रहे हैं.”
अंगकिता दत्ता, अध्यक्ष, भारतीय युवा कांग्रेस असम

जब कोई व्यक्ति आरोप लगाए तो पता करें कि वह खुद तो दोषी नहीं: श्रीनिवास

अंगकिता द्वारा लगाए गए आरोप के जवाब में श्रीनिवास ने ट्वीट कर कहा कि, "कहते हैं कि, जब एक व्यक्ति आरोप लगाता है, तो सुनिश्चित करें कि वह स्वयं दोषी तो नहीं है. कभी-कभी यह वही होता है जिसका खुद का केस कमजोर होता है और वही सबसे ज्यादा शोर मचाता है."

उन्होंने आगे लिखा कि, जो कोई भी झूठी और मानहानिकारक सामग्री के प्रचार/प्रसार में लिप्त पाया जाएगा, उसे संबंधित कानूनों के तहत जवाबदार ठहराया जाएगा.

श्रीनिवास ने कहा कि, "कर्नाटक में मैराथन चुनाव अभियान के कारण बीजेपी और उनकी प्रायोजित कठपुतलियों को पहले जवाब नहीं दे पाने के लिए खेद है, जहां बीजेपी (कर्नाटक) बुरी तरह हारने वाली है. कर्नाटक राज्य में कोई भी बीजेपी को हारने से नहीं बचा सकता."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

"अंगकिता के आरोप राजनीति से प्रेरित और पूरी तरह से झूठे हैं"

अंगकिता असम के पूर्व मंत्री अंजन दत्ता की बेटी हैं, जो असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं. अंगकिता ने अमगुरी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा था.

भारतीय युवा कांग्रेस के लीगल सेल के प्रमुख रूपेश एस भदौरिया ने एक कानूनी नोटिस जारी किया जिसमें दावा किया गया है कि आरोप "राजनीति से प्रेरित और पूरी तरह से झूठे" हैं. नोटिस में, यह आरोप लगाया गया था कि उनका नाम शारदा चिट फंड घोटाले और ईडी/पीएमएलए मामलों में आया था और वह असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के "लगातार संपर्क में" हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि दत्ता ने कई मौकों पर श्रीनिवास के खिलाफ "सबूत" के बिना "आधारहीन दावे" किए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×