advertisement
पंजाब के गुरदासपुर से सांसद और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को लेकर उनके लोकसभा क्षेत्र में काफी गुस्सा है. लोगों ने अब अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए उनके पोस्टर लगाना भी शुरू कर दिया है. लेकिन ये पोस्टर उनकी किसी फिल्म के नहीं, बल्कि उनकी गुमशुदगी के हैं. पोस्टर में लिखा गया है- गुमशुदा की तलाश, सांसद सनी देओल. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि पोस्टर किसने लगाए हैं.
सनी देओल की गुमशुदगी के ये पोस्टर पठानकोट में लगाए गए हैं. बता दें कि सनी देओल पर ये आरोप लग रहे हैं कि वो चुनाव जीतने के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र में नहीं आए हैं. इसीलिए अब लोगों ने अपने सांसद की तलाश शुरू कर दी है.
इससे पहले भी मुंबई में रहने वाले बीजेपी के सांसद सनी देओल ने अपने लोकसभा क्षेत्र में विवाद खड़ा कर दिया था. दरअसल पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल ने स्क्रिप्ट राइटर गुरप्रीत सिंह पलहेरी को अपनी तरफ से सरकारी अधिकारियों से बातचीत करने के लिए अपना 'सहयोगी' नियुक्त कर दिया था. जिस पर जमकर विवाद खड़ा हुआ. देओल ने घोषणा की थी कि पलहेरी उनकी तरफ से उनके निर्वाचन क्षेत्र के मामले को देखेंगे. इस पर बीजेपी नेताओं ने ही सवाल खड़े कर दिए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined