मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरिद्वार में मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने वाले स्वामी को चाहिए BJP से टिकट

हरिद्वार में मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने वाले स्वामी को चाहिए BJP से टिकट

स्वामी सागर सिंधुराज हरिद्वार जिले के खानपुर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी का टिकट हासिल करने की कोशिश कर रहा है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>हरिद्वार धर्म संसद में यति नरसिंहानंद के साथ सागर सिंधुराज</p></div>
i

हरिद्वार धर्म संसद में यति नरसिंहानंद के साथ सागर सिंधुराज

(फोटो- स्वामी सागर सिंधुराज/फेसबुक)

advertisement

विवादस्पद हरिद्वार धर्म संसद (Haridwar Dharam Sansad) के दौरान हिंदुओं से खुद को हथियारबंद करने और म्यांमार की तरह मुसलमानों को मारकर भगाने का आह्वाहन करने वाला स्वामी सागर सिंधुराज (Swami Sagar Sindhuraj) आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी का टिकट लेने के जुगाड़ में है.

खुद दी थी फेसबुक पर जानकारी

सागर सिंधुराज उत्तराखंड के देवप्रयाग में श्री कृष्ण प्रणमी कल्याण आश्रम का अध्यक्ष और रुड़की में श्री कृष्ण प्रणमी गौ सेवा धाम का संस्थापक है. उसके खुद के फेसबुक पेज के अनुसार, वो हरिद्वार जिले के खानपुर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी का टिकट हासिल करने की कोशिश कर रहा है.

16 दिसंबर को स्वामी सागर सिंधुराज ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ फेसबुक पर अपनी एक तस्वीर इस कैप्शन के साथ पोस्ट की.

“कल पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी से मुलाकात की एवं खानपुर विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी प्रस्तुत की. बीजेपी के अन्य कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की”

स्वामी सागर सिंधुराज का दावा दिलचस्प है, क्योंकि इस सीट पर बीजेपी के मौजूदा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन हैं, जो उत्तराखंड बनने के बाद से इस सीट से अपराजित हैं. 2012 में परिसीमन प्रक्रिया के बाद खानपुर निर्वाचन क्षेत्र अस्तित्व में आया. वर्तमान सीट के कई क्षेत्र पहले लक्सर में थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हरिद्वार धर्म संसद में स्वामी सागर सिंधुराज ने क्या कहा था ?

फैक्ट-चेकर मोहम्मद जुबैर द्वारा शेयर किए गए धर्म संसद के कुछ अंश के अनुसार सिंधुराज ने अपने भाषण में कहा था कि,

"आपके यहां से बाहर जाते ही लोगों के अंदर एक सूचना जानी चाहिए कि यदि हिंदू धर्म स्वीकार किया तो प्राण बच सकते हैं. वरना ये लोग (मुसलमानों को) म्यांमार की तरफ मारकर भगा सकते हैं. हमें एक हिंदू राष्ट्र बनाना है."

साथ ही उन्होंने 5000 रुपए के मोबाइल के साथ अपने पास 1 लाख रुपए का हथियार रखने की भी बात कही. कहा कि “आपके घर में हमेशा तलवारें और लाठियां होनी चाहिए ताकि कोई आए तो जिंदा न निकले."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT