advertisement
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने से नाराज टीडीपी के दोनों मंत्री केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा देंगे. तेलुगू देशम पार्टी (TDP) और केंद्र सरकार के बीच तल्खी काफी दिनों से चल रही थी. लेकिन अब मोदी सरकार की तरफ से टीडीपी की मांग को ठुकरा दिया गया, जिसके बाद चंद्रबाबू नायडू की पार्टी ने ये बड़ा फैसला लिया है.
सूत्रों के मुताबिक, टीडीपी के ज्यादातर विधायक और नेता भी एनडीए से अपने रिश्ते तोड़ने के पक्ष में हैं और उन्हें इस्तीफा के लिए तैयार रहने को कहा गया था. बता दें कि अशोक गजपति राजू और वाई एस चौधरी टीडीपी के कोटे से एनडीए सरकार में मंत्री हैं. अब गुरुवार को ये दोनों इस्तीफा देंगे.
इससे पहले मंगलवार को टीडीपी के सदस्यों ने राज्य के साथ न्याय करने की मांग करते हुए नारेबाजी की. इन सदस्यों के प्लेकार्ड में सरकार से 'गठबंधन धर्म' का पालन करने के बारे में लिखा हुआ था.
इधर, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने टीडीपी सदस्यों को भरोसा दिलाया कि केंद्र उनकी मांगों को लेकर संवेदनशील है. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री और ये सरकार आंध्रप्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. जो मुद्दे ये लोग उठा रहे हैं, इनपर ध्यान दिया जाएगा."
इसके बावजूद भी टीडीपी सदस्यों ने नारे लगाना जारी रखा.
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Mar 2018,09:23 AM IST