मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: सिक्योरिटी में हुई कटौती तो भड़के राबड़ी और तेजस्वी

बिहार: सिक्योरिटी में हुई कटौती तो भड़के राबड़ी और तेजस्वी

तेजस्वी, तेजप्रताप और राबड़ी देवी की सिक्योरिटी घटी

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
तेजस्वी, तेजप्रताप और राबड़ी देवी ने बॉडीगार्ड की सेवाएं लेने से इंकार कर दिया है
i
तेजस्वी, तेजप्रताप और राबड़ी देवी ने बॉडीगार्ड की सेवाएं लेने से इंकार कर दिया है
(फोटो: PTI/altered by Quint Hindi)

advertisement

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के आवास की सुरक्षा घटाए जाने से उनके बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के कार्यकर्ता नाराज हैं. राबड़ी ने घर की सुरक्षा में तैनात बाकी गार्ड्स को भी लौटा दिया है. पार्टी के विधायक भी अपनी सुरक्षा वापस करने का मन बना रहे हैं. दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि लालू प्रसाद के परिवार की सुरक्षा न बढ़ाई गई है और न घटाई गई हैं.

विरोध में सुरक्षा गार्ड लौटाए गए

दरअसल, लालू प्रसाद यादव के आवास पर तैनात बिहार सैन्य बल के कमांडो को वापस मुख्यालय बुला लिया गया है. इससे नाराज लालू प्रसाद के बेटे और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव और राबड़ी देवी ने बॉडीगार्ड की सेवाएं लेने से इंकार कर दिया और बुधवार की सुबह ड्यूटी पर आए सुरक्षागार्ड को वापस लौटा दिया गया. इसके साथ ही आरजेडी के विधायक और विधान पार्षदों ने भी सुरक्षा नहीं लेने का फैसला लिया है. आरजेडी के विधायक भोला यादव ने कहा कि अब पार्टी के कार्यकर्ता ही आवास की सुरक्षा करेंगे. उन्होंने कहा-

“यह एक बड़ी साजिश है. जनता यह साजिश देख रही है. हम सारी सुविधाएं और सारे सुरक्षाकर्मी लौटा रहे हैं. हम जनता के भरोसे रहेंगे. जनता हमारी सुरक्षा करेगी. आरजेडी के कार्यकर्ता हमारी सुरक्षा करेंगे.”
-भोला यादव, विधायक, आरजेडी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राबड़ी ने नीतीश को लिखी चिट्ठी

आवास पर लालू की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को वापस बुला लिए जाने से नाराज राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार को खत लिखकर अपनी नाराजगी लगाई है. खत में राबड़ी ने लिखा है, “अगर मेरे और मेरे परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो उसकी जिम्मेदारी गृह विभाग और गृह विभाग के मंत्री की होगी.”

दूसरी ओर, पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) बच्चू सिंह मीना ने कहा है कि लालू परिवार के किसी भी सदस्य की न ही सुरक्षा बढ़ाई गई है और न ही हटाई गई. जिनके नाम से सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाती है, उनकी गैरहाजरी में वे सुरक्षाकर्मी अपने स्थान पर वापस हो जाते हैं. इस बीच, जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि संविधान से ऊपर कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जेल में हैं, अब उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी तो वापस होंगे ही.

तेजस्वी ने कई ट्वीट्स के जरिये जताई नाराजगी

तेजस्वी ने मंगलवार की रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा, "पिछले 10 महीने से सुरक्षा की श्रेणी निर्धारित करने और बढ़ाने के लिए अनेकों बार नीतीश कुमार के अधीन गृह विभाग को लिखा, लेकिन ईर्ष्यावश बहाने दर बहाने नीतीश कुमार सुरक्षा बढ़ाने की बजाय इसमें कटौती कर रहे हैं. आज सीबीआई की पूछताछ के बाद नीतीश कुमार ने तुरंत हाउस गार्ड्स को हटाने का आदेश दिया है."

एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने सुरक्षा वापस करने की बात करते हुए लिखा, "राबड़ी देवी जी ने पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से प्राप्त सुरक्षा, मेरे भाई (तेजप्रताप) को विधायक के नाते और मुझे नेता प्रतिपक्ष के नाते प्राप्त सुरक्षा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वापस सौंप रही हैं ताकि वो तुच्छ ईष्र्यालु कार्य छोड़ सकारात्मक कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकें."

एक और ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा, "हम नीतीश कुमार की तरह डरपोक और बुजदिल नहीं जो अपनी सुरक्षा के लिए 800 जवान तैनात रखेंगे. हमारे द्वारा लौटाए हुए सुरक्षाकर्मियों को नीतीश कुमार अपनी सुरक्षा में लगाकर संख्या बल बढ़ा संतुष्टि प्राप्त कर सकते है. हम ग़रीब जनता के बीच रहते है जनता ही हमारी असल प्रहरी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 11 Apr 2018,03:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT