ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी की नीतीश को खुली चिट्ठी,बहाना छोड़ो,बीजेपी से नाता तोड़ो

तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार की सरकार में शामिल बीजेपी और उसके संगठन बिहार में हिंसा भड़का रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला खत लिखकर उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की राजधर्म निभाने की नसीहत याद दिलाई है.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि भागलपुर में दंगे भड़काने में बीजेपी के नेता शामिल हैं और वही पार्टी नीतीश कुमार की सरकार में भी शामिल है. उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि समाज में आग लगी है ऐसे में विकास कहां मुमकिन है.

तेजस्वी की चिट्ठी में अररिया में देश विरोधी नारों का सच, दरंभगा में बीजेपी नेता के हत्या के पीछे की असली वजह और दूसरे मुद्दों का जिक्र किया गया है.

तेजस्वी ने नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी फेसबुक और ट्विटर में शेयर की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी की नीतीश को चिट्ठी

तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार की सरकार में शामिल बीजेपी और उसके संगठन बिहार में हिंसा भड़का रहे हैं.

तेजस्वी ने बिहार के मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि पहले वो खुद संघमुक्त भारत की बात कहते थे.

यह भी पढ़ें: जब प्रदूषण से जूझ रही थी दिल्ली,तब PMO ने खरीदे 140 एयर प्यूरीफायर

लेकिन किस अनजान डर से अब आप संघयुक्त भारत की पैरवी कर रहे है यह रहस्य तो आप ही जानते है. यह सब समाज में ध्रुवीकरण करने और उसके आधार पर मतदान को प्रभावित कर राजनीतिक हित साधने का ही प्रयास है.आप इस रणनीति से राजनीतिक लाभ उठा सकते हैं, लेकिन देश की गंगा-जमुनी तहजीब और संस्कृति पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

तेजस्वी की चिट्ठी की मुख्य बातें

  • जब से राज्य में NDA सरकार बनी है तब से हिंसा की अनेकों वारदात हुईं
  • अफवाह फैला कर एक विशेष समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया
  • भागलपुर में भी बिना प्रशासनिक अनुमति के संघ समर्थित एक जुलूस निकाला गया
  • अररिया में योजनाबद्ध तरीके से एक छेड़छाड़ वाला वीडियो वायरल किया गया
तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार की सरकार में शामिल बीजेपी और उसके संगठन बिहार में हिंसा भड़का रहे हैं.
तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार की सरकार में शामिल बीजेपी और उसके संगठन बिहार में हिंसा भड़का रहे हैं.
फोटो:Facebook
  • तेजस्वी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक तौर पर बीजेपी की इस तरह की नीतियों का विरोध नहीं किया इसका मतलब यही है कि वो भी इन नीतियों से सहमत हैं. चाहे इससे समाज में आग लग जाए, लोगों के घर बर्बाद हो जाएं,
  • अगर समाज में आग लगी हो तो विकास कभी संभव नहीं
  • आपका यह दोहरा रवैया बिहार की संस्कृति और शांति को ले डूबेगा
मुख्यमंत्री महोदय एक तरफ आप चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के बहाने गांधी जी की विचारधारा को और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने की बात करते हैं, तो दूसरी और आपने उन लोगों से हाथ मिलाया हुआ है जो गांधी जी के हत्यारे है और आज भी वैचारिक रूप से रोज गांधी जी की हत्या कर रहे हैं.

बिहार में अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी की जीत के बाद तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमले तेज कर दिए हैं.

नीतीश कुमार को लिखी चिट्टी के आखिर में तेजस्वी ने लिखा है कि आप सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. लेकिन उनसे अपील है कि सबसे पहले बिहार की जनता के हित को देखें और राज्य को बीजेपी से मुक्त कराएं.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव | क्रिकेट के मैदान से राजनीति के अखाड़े तक का सफर

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही ‘गुडबाय’ कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को ‘अर्थ आवर’ पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×