advertisement
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल की नई पार्टी बनाने की बात को दरकिनार करते हुए कहा कि उन्हें अपने पिता का आशीर्वाद प्राप्त है और पूरा परिवार एक साथ है. ये बातें सपा अध्यक्ष ने सोमवार को सिकंदारु और हाथरस सीटों पर जनसभा के दौरान कहीं.
अखिलेश यादव ने कांग्रेस साथ हुए गठबंधन पर भी बात की. उन्होंने कहा कि वह 2012 में यहां आए थे और अब दोबारा आए हैं, लेकिन इस बार अपने साथ ‘हाथ’ का निशान भी लाए हैं.
अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री 'मन की बात' करते हैं लेकिन मन तो चंचल होता है और यह बदलता रहता है. उन्होंने कहा कि पीएम ने देश के लोगों को बैंकों की लाइनों में खड़ा कर दिया जिससे, काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सपा अध्यक्ष ने रोजगार छिनने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि जो लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे, वो नोटबंदी की वजह से खाली घूम रहे हैं.
-इनपुट भाषा से
यह भी पढ़ें.
शिवपाल ने SP से भरा नामांकन,कहा- 11 मार्च के बाद बनाऊंगा नई पार्टी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 31 Jan 2017,07:56 PM IST