समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह ने इटावा की जसवंतनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही उन सभी अटकलों पर विराम लग गया है, जिनमें कहा जा रहा था कि शिवपाल निर्दलीय या लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.
शिवपाल यादव ने कहा- जिन सीनियर लीडर्स के टिकट काटे गए हैं वो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. अगर मेरा भी टिकट कट जाता तो मैं भी निर्दलीय चुनाव लड़ता. अब 11 मार्च के बाद अपनी अलग पार्टी बनाऊंगा.
नामांकन भरने के बाद शिवपाल सिंह ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान शिवपाल भावुक भी हो गए. उन्होंने कहा कि पार्टी में उनका कद जानबूझकर छोटा किया गया है.
मेरा मन नहीं था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूं. लेकिन क्षेत्र की जनता के कहने पर हमने अपना पर्चा भर दिया है. पार्टी में मेरा जानबूझकर कद छोटा किया गया. लेकिन आदमी पद से नहीं अपने नाम और काम की वजह से बड़ा होता है.शिवपाल सिंह यादव, सपा नेता
ADVERTISEMENTREMOVE AD
जनसभा में बोले शिवपालः
- अखिलेश सरकार में कई मंत्री ऐसे हैं, जिनका काम सिर्फ फोटू खिंचाना है. ऐसे मंत्रियों को नहीं हटाया गया. हटाया उन्हें गया, जो काम कर रहे थे.
- मेरे करीबियों का टिकट सिर्फ मुझे कमजोर करने के लिए काटा गया.
- अच्छा ही है स्टार प्रचारक नहीं बनाया, अब यहीं प्रचार करूंगा.
- अब 2019 के बाद ही सोचूंगा कि कहां प्रचार करने जाना है.
- नेताजी जिन सीटों पर कहेंगे, वहां प्रचार करने जरूर जाऊंगा.
- मैंने मुख्यमंत्री जी से कहा था कि मुझसे जो कुछ ले लो, लेकिन नेताजी का अपमान मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता.
- मरते दम तक नेताजी का आदेश मानूंगा.
- मुझ पर महरबानी की गई, जो टिकट दे दिया, नहीं तो निर्दलीय लड़ना पड़ता.
- हम 11 मार्च को विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद पार्टी बनाएंगे.
रामगोपाल पर साधा निशाना
शिवपाल सिंह यादव ने अपने संबोधन के दौरान रामगोपाल यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग आज जो कुछ भी हैं वो नेताजी की वजह से ही हैं. लेकिन उन्हीं लोगों ने नेताजी को अपमानति किया है.
आज हम जो कुछ भी हैं नेताजी की वजह से हैं. बहुत से लोगों ने भी कहा था कि वो जो कुछ हैं नेताजी की वजह से हैं. आज उन्हीं लोगों ने नेताजी को अपमानित करने का काम किया है. हम जानते हैं कि सपा में भितरघात करने वाले लोग हैं. उनसे सावधान रहने की जरूरत है.शिवपाल सिंह यादव, सपा नेता
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news के लिए ब्राउज़ करें
Published: