मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस से 'दोस्ती' नहीं, महुआ पर भरोसा, 7 MP का टिकट कटा- TMC की लिस्ट से क्या संदेश?

कांग्रेस से 'दोस्ती' नहीं, महुआ पर भरोसा, 7 MP का टिकट कटा- TMC की लिस्ट से क्या संदेश?

TMC Candidates List 2024: ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>कांग्रेस-TMC का गठबंधन टूटा, ममता बनर्जी ने बंगाल की सभी सीटों पर उतारे उम्मीदवार</p></div>
i

कांग्रेस-TMC का गठबंधन टूटा, ममता बनर्जी ने बंगाल की सभी सीटों पर उतारे उम्मीदवार

फोटो- AITC/X

advertisement

TMC Candidates List 2024: ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने रविवार, 10 मार्च को कांग्रेस के साथ गठबंधन की अटकलों पर विराम लगा दिया. पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

चलिए यहां समझने की कोशिश करते हैं कि TMC की इस लिस्ट से क्या संदेश मिल रहा है? TMC ने अपने किस हेवीवेट पर भरोसा जताया है तो किसका टिकट कट गया है?

कांग्रेस से नहीं बनी बात, सभी सीटों पर TMC ने उतारे उम्मीदवार

इससे पहले आखिरी मौके पर उम्मीद लगाई जा रही थी कि तमाम असहमतियों को पार पाते हुए तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन के बैनर तले एक साथ चुनाव लड़ेंगे. लेकिन मामला सीट के बंटवारे को लेकर फंस गया.

2019 के लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस सिर्फ दो सीटें जीत पाई थी. बाकी 22 सीटों पर टीएमसी और 18 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी.

ममता बनर्जी पहले ही कह चुकी हैं कि असम और मेघालय में भी टीएमसी चुनाव लड़ेगी. वहीं उत्तर प्रदेश में एक सीट पर चुनाव लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से बात चल रही है.

कांग्रेस नेताओं के बयानों की माने तो ममता बनर्जी कांग्रेस को सिर्फ दो सीट देने को राजी थीं, जिसपर पिछले चुनाव को कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.

TMC की ओर से सीट के ऐलान के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश एक्स पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा,

'कांग्रेस शुरूआत से ही TMC से सीटों को लेकर एक सम्मानजनक साझेदारी की अपील करती रही है. कांग्रेस का हमेशा से कहना रहा है कि समझौते का हल एकतरफा ऐलानों से नहीं बल्कि बातचीत से होना चाहिए. कांग्रेस हमेशा से चाहती थी कि 'इंडिया' गठबंधन मिलकर बीजेपी का मुकाबला करे.'

42 में से 12 महिला उम्मीदवार

  • TMC की लिस्ट में कुल 12 महिलाओं को टिकट दिया गया है.

  • टिकट पाने वाले 6 उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय से आते हैं.

  • ममता सरकार में 2 मौजूदा मंत्री, पार्थ भौमिक और बिप्लब मित्रा को टिकट मिला है.

अधीर रंजन के खिलाफ युसूफ पठान को बनाया उम्मीदवार

पार्टी ने बहरमपुर सीट से क्रिकेटर यूसुफ पठान को टिकट दिया है. ये सीट कांग्रेस नेता अधीर रंजन की पारंपरिक सीट मानी जाती है. अधीर रंजन चौधरी बहरमपुर संसदीय क्षेत्र से 5 बार सांसद चुने गए थे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने 3.5 लाख वोटों से जीत हासिल की थी. वहीं साल 2019 के चुनाव में भी उन्होंने 80 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए थे.

ममता बनर्जी का युसूफ पठान को इस सीट से चुनाव में उतारना अल्पसंख्यक वोट अपने पाले में लाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

विवादों के बाद भी महुआ मोइत्रा पर फिर से चला दांव

संसद में टीएमसी की सबसे वोकल नेताओं में से एक महुआ मोइत्रा. संसद से सदस्यता रद्द किए जाने के बावजूद पार्टी ने एक बार फिर महुआ मोइत्रा पर भरोसा जताया है. TMC नेता महुआ मोइत्रा पर आरोप लगा था कि उन्होंने कथित तौर पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे थे.

बीजेपी सासंद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि महुआ ने दर्शन हीरानंदानी नाम के कारोबारी से 'रिश्वत' लेकर कारोबारी गौतम अडानी और पीएम मोदी को निशाना बनाने के लिए सवाल पूछे थे.

इन आरोपों के बाद संसद की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया. लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने उनपर एकबार फिर से भरोसा जताया है.

संदेशखाली वाली सीट पर TMC ने बदला उम्मीदवार

पार्टी ने नुसरत जहां का टिकट काट दिया है. बशीरहाट सीट से नुसरत जहां की जगह पार्टी ने हाजी नुरूल इस्लाम को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट के अंदर ही संदेशखाली का इलाका आता है जो अभी चर्चा में है.

संदेशखाली हिंसा को लेकर हुए विवाद में नुसरत जहां की भूमिका और उनकी सक्रियता पर पार्टी के भीतर ही कई तरह के सवाल उठ रहे थे. मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि पार्टी के कई गुट उनके व्यवहार से भी खुश नहीं थे.

एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती समेत 7 सांसदों का टिकट कटा

TMC ने अपनी लिस्ट में मौजूदा 7 सांसदों का टिकट काट दिया है. इसमें बशीरहाट सीट से अभिनेत्री नुसरत जहां और कोलकाता की जादवपुर सीट से अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती शामिल हैं. मीमी की जगह पार्टी ने सायनी घोष पर दांव चला है. इनके अलावा बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी और भाई दिब्येंदु अधिकारी का टिकट भी TMC ने काट दिया है.

इसके अलावा अपरूपा पोद्दार, मोहन जातुआ, सुनील कुमार मंडल का भी टिकट काट दिया है.

और कौन से बड़े चेहरे को मिला टिकट?

आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा को एक बार फिर टिकट दिया गया है. इस सीट पर बीजेपी ने भोजपुरी गायक पवन सिंह को टिकट दिया था लेकिन टिकट मिलने के एक दिन बाद ही पवन सिंह से अपना टिकट वापस कर दिया था.

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी अपनी पारंपरिक डायमंड हार्बर सीट से चुनाव लड़ेंगे.

बर्दवान के दुर्गापुर सीट से TMC ने पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को मैदान में उतारा है.

TMC ने बांकुड़ा के विष्णुपुर सीट से बीजेपी सांसद सौमित्र खां की पत्नी सुजाता मंडल खां को टिकट दिया है. पार्टी ने मुकुट मणि अधिकारी को रानाघाट से टिकट दिया. मुकुट मणि अधिकारी दो दिन पहले ही पार्टी ज्वाइन किया है. इससे पहले वे बीजेपी में थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT