मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूसुफ पठान को ममता बनर्जी ने दिया टिकट, TMC ने अधीर रंजन की सीट से बनाया उम्मीदवार

यूसुफ पठान को ममता बनर्जी ने दिया टिकट, TMC ने अधीर रंजन की सीट से बनाया उम्मीदवार

Yusuf Pathan ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी और अब 2024 में वे राजनीति में एंट्री कर रहे हैं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>ममता बनर्जी के कड़े अलोचक अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ TMC से लड़ेंगे यूसुफ पठान</p></div>
i

ममता बनर्जी के कड़े अलोचक अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ TMC से लड़ेंगे यूसुफ पठान

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने रविवार, 10 मार्च को पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) को मुर्शिदाबाद जिले की बहरामपुर सीट से अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक मेगा रैली के दौरान टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 42 उम्मीदवारों (TMC Candidates List) की लिस्ट जारी की.

किससे होगा यूसुफ का मुकाबला?

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान को बहरामपुर सीट से उतारा गया है. यह सीट वर्तमान में पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और संसद में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी की है. माना जा रहा है कि इस सीट से कांग्रेस इस बार भी चौधरी को ही चुनावी मैदान में उतार सकती है.

बता दें कि अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कड़े आलोचक हैं.

68 वर्षीय अधीर रंजन चौधरी साल 1999 से लगातार बहरामपुर से सांसद हैं, जबकि 41 साल के यूसुफ पठान पहली बार चुनावी मैदान में उतरेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कौन हैं यूसुफ पठान?

यूसुफ पठान, एक ऑलराउंडर भारतीय क्रिकेटर रह चुके हैं. पठान भारत के सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम का हिस्सा थे जिसने 2007 ICC WT20 और 2011 ICC विश्व कप का खिताब जीता था.

वहीं पठान का दबदबा आईपीएल में भी था. वे राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे, यहीं से क्रिकेट जगत में उनका नाम बड़ा हुआ था और फिर उन्हें नेशनल टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भी खेला है.

यूसुफ पठान ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी और अब 2024 में वे राजनीति में एंट्री कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT