advertisement
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने रविवार, 10 मार्च को पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) को मुर्शिदाबाद जिले की बहरामपुर सीट से अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक मेगा रैली के दौरान टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 42 उम्मीदवारों (TMC Candidates List) की लिस्ट जारी की.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान को बहरामपुर सीट से उतारा गया है. यह सीट वर्तमान में पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और संसद में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी की है. माना जा रहा है कि इस सीट से कांग्रेस इस बार भी चौधरी को ही चुनावी मैदान में उतार सकती है.
बता दें कि अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कड़े आलोचक हैं.
यूसुफ पठान, एक ऑलराउंडर भारतीय क्रिकेटर रह चुके हैं. पठान भारत के सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम का हिस्सा थे जिसने 2007 ICC WT20 और 2011 ICC विश्व कप का खिताब जीता था.
यूसुफ पठान ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी और अब 2024 में वे राजनीति में एंट्री कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined