advertisement
आज एक मई को वर्ल्ड लेबर डे (World Labor Day) मनाया जा रहा है. मजदूर दिवस मजदूरों की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए एक वार्षिक अवकाश है. मजदूर दिवस की शुरुआत श्रमिक संघ आंदोलन में हुई है, विशेष रूप से दिन में आठ घंटे काम के आंदोलन में, जिसने काम के लिए आठ घंटे, मनोरंजन के लिए आठ घंटे और आराम के लिए आठ घंटे की वकालत की.
इस श्रमिक संघ आंदोलन से कई मजदूर यूनियन्स या ट्रेड यूनियन्स निकली है ऐसी ही कई ट्रेड यूनियन्स भारत में भी है. जानते हैं कौन से ट्रेड यूनियन भारत में सबसे बड़े हैं और वे कौनसी पार्टियों से संबंधित हैं.
भारत में ट्रेड यूनियन, ट्रेड यूनियन एक्ट (1926) के तहत संचालित होती है. भारत सरकार के लेबर मिनिस्ट्री के लेबर ब्यूरो, ट्रेड यूनियनों के आंकड़े इकट्ठा करता है. 2012 के लिए जारी आंकड़ों के अनुसार, 16,154 ट्रेड यूनियन थे जिनकी सदस्यता 9.18 मिलियन थी. बीएमएस भारत का सबसे बड़ा ट्रेड यूनियन है.
1- ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन, जिसकी मेंबरशिप 2,500,000 है. इसका राजनीतिक जुड़ाव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन से है.
2- अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस, जिसमें 14,200,000 लोग हैं. इसका भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ाव है.
3- ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर की मेंबरशिप 4,700,000 है. ये सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से जुड़ी हुई है.
4- बीएमएस यानी भारतीय मजदूर संघ. इसके 17,100,000 सदस्य हैं और ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हैं.
5- सीटू यानी सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स ऑफ इंडिया, जिसके 5,700,000 मेंबर हैं और ये भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से जुड़े हैं.
6- एचएमएस यानी हिंद मजदूर सभा, जिसके 9,200,000 सदस्य हैं और ये इंटरनेशनल ट्रेड यूनियन परिसंघ से जुड़ी है.
7- इंटक यानी इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस, जिसके 33,300,000 सदस्य हैं और ये इंडियन नेशनल कांग्रेस से जुड़े हैं.
8- एलपीएफ यानी लेबर प्रोग्रेसिव फेडरेशन. 1,900,000 सदस्य हैं और ये द्रविड़ मुनेत्र कड़गम से जुड़े हैं.
9- सेवा यानी स्वरोजगार महिला संघ के 1,700,000 मेंबर हैं और ये अंतरराष्ट्रीय व्यापार संघ परिसंघ से जुड़े हैं.
10- यूटीयूसी यानी यूनाइटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस से 383,946 लोग जुड़े हैं और ये रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी की एक बॉडी है.
11- टीयूसीसी यानी ट्रेड यूनियन कॉर्डिनेशन सेंटर. जिसमें 1,600,000 लोग अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक से जुड़े हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 28 Mar 2022,04:55 PM IST