advertisement
त्रिपुरा में एनडीए के शानदार प्रदर्शन के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड के लोगों को समर्थन देने के लिए बधाई दी.
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बीजेपी कार्यकर्ताओं जश्न मना रहे हैं.
बीजेपी में दो तिहाई बहुमत की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही बीजेपी में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. खबरों के मुताबिक, युवा नेता विप्लव कुमार देव इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. फिलहाल वे त्रिपुरा बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं. इस बार वह बनमालीपुर (पश्चिमी त्रिपुरा) विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं.
बीजेपी नेता और पूर्वोत्तर मामलों के मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के मुद्दे पर त्रिपुरा ने वोट दिया है. त्रिपुरा में बीजेपी ने इतिहास बनाया है और शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है.
संसदीय कार्य मंत्री मुख्तार नकवी ने चुनाव परिणाम पर खुशी जताते हुए कहा, बीजेपी नए नए राज्यों में पहुंच रही है जहां उसका वजूद नहीं था. बीजेपी पर लोगों को बढ़ते भरोसे का इससे बड़ा प्रतीक क्या होगा. प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मेहनत का असर साफ दिख रहा है.
बीजेपी दो बहुमत की ओर काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. पार्टी ने 42 सीटों पर बढ़त बना ली है. लेफ्ट अब महज 17 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
शुरुआती रुझानों में बीजेपी दो तिहाई बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुशी जताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.
शुरुआती नतीजों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. अगरतला में बीजेपी कार्यकर्ताओं जश्न मना रहे हैं.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार खुद पीछे चल रहे हैं. माणिक पिछले 20 सालों से मुख्यमंत्री हैं.
त्रिपुरा में बीजेपी और लेफ्ट के बीच कांटे की टक्कर चल रही है, फिलहाल आए रझानों में बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं लेफ्ट 26 सीटों पर है.
केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने उम्मीद जताई है कि तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनेगी.
त्रिपुरा में शुरुआती रूझानों में फिलहाल लेफ्ट बहुमत की ओर बढ़ रही है. फिलहाल लेफ्ट 31 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 28 सीटों पर आगे चल रही है.
त्रिपुरा में शुरुआती रुझानों में लेफ्ट और बीजेपी में कांटे की टक्कर है. फिलहाल लेफ्ट 23 सीटों पर और बीजेपी 21 सीटों पर आगे चल रही है.
त्रिपुरा में बीजेपी और लेफ्ट में कांटे की टक्कर चल रही ही शुरुआती रुझानों में बीजेपी और लेफ्ट दोनों 11 और 10 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
इस बार त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव में 75 फीसदी मतदान हुआ, जो पिछले विधानसभा चुनाव के 91.82 फीसदी मतदान से 17 फीसदी कम है.
त्रिपुरा में 2013 में हुए विधानसभा चुनाव कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) को 49 सीट मिले थे, वहीं कांग्रेस को 10. बीजेपी को एक भी सीट हासिल नहीं हुई थी.
लेकिन इस चुनाव में एग्जिट पोल बीजेपी के जीत की बात कर रही हुई. जन की बात (न्यूज एक्स) ने अपने एग्जिट पोल में त्रिपुरा (59) में बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन को 35 से 45 के बीच सीटें मिलने की बता कही है. वहीं एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में इस गठजोड़ को 44 से 50 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें-
त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय चुनाव के नतीजे आज, क्या खिल पाएगा ‘कमल’?
लेफ्ट की त्रिपुरा में 25 साल से सरकार
विधानसभा में 60 सीटें, अभी लेफ्ट के पास 49 सीट
त्रिपुरा में 18 फरवरी को 59 सीटों के लिए वोटिंग हुई
बीजेपी को 2013 में 1.54% वोट और कोई सीट नहीं मिली थी
अगर सत्ता में आई तो पहली बार त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बनेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भी जमकर प्रचार किया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 03 Mar 2018,07:38 AM IST