पूर्वोत्तर राज्य में किसकी होगी जीत? क्या 25 साल से त्रिपुरा में कब्जा जमाए वाम मोर्चा को इस बार बीजेपी चुनौती देगी? क्या बीजेपी त्रिपुरा में अपना खाता खोल सकेगी? इन सारे सवालों का जवाब शनिवार को मिल जायेगा. पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आएंगे.
एक्जिट पोल की माने तो इन तीनों राज्यों में इस बार बीजेपी एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी. दो एक्जिट पोल में ये कहा गया है कि त्रिपुरा में बीजेपी सत्तासीन होगी जहां पिछले 25 साल से वाम मोर्चे की सरकार है.
त्रिपुरा में कौन करेगा कमाल?
बता दें कि इस बार त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव में 75 फीसदी मतदान हुआ, जो पिछले विधानसभा चुनाव के 91.82 फीसदी मतदान से 17 फीसदी कम है.
त्रिपुरा में 2013 में हुए विधानसभा चुनाव कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) को 49 सीट मिले थे, वहीं कांग्रेस को 10. बीजेपी को एक भी सीट हासिल नहीं हुई थी.
लेकिन इस चुनाव में एग्जिट पोल बीजेपी के जीत की बात कर रही हुई. जन की बात (न्यूज एक्स) ने अपने एग्जिट पोल में त्रिपुरा (59) में बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन को 35 से 45 के बीच सीटें मिलने की बता कही है. वहीं एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में इस गठजोड़ को 44 से 50 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
मेघालय में किसकी बनेगी सरकार
मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में कुल 18.9 लाख मतदाताओं में से 67 फीसदी मतदाताओं ने वोट किया है. 2013 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं यूडीपी को 8 सीटें हासिल हुई थी. बीजेपी को यहां भी जीत हासिल नहीं हुई थी.
अगर एग्जिट पोल पर नजर डालें तो मेघालय में जन की बात (न्यूज एक्स) के एग्जिट पोल के नतीजों में नेशनल पीपुल पार्टी (एनपीपी) को 23-27 सीटें, बीजेपी को 8-12 सीटें और कांग्रेस को 13 से 17 सीटें मिलने का पूर्वानुमान है. वहीं सी-वोटर के अनुसार कांग्रेस को 13-19, एनपीपी को 17-23 और बीजेपी को 4-8 सीटें मिल सकती हैं.
नगालैंड में कमल खिलेगा?
नगालैंड में हुए विधानसभा चुनाव में 11 लाख वोटरों में से 75 फीसदी ने वोटिंग की.
साल 2013 में हुए चुनाव में यहां भी कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 15 सीटें जीती थी. जबकि नागा पीपल्स फ्रंट के खाते में 12 सीटें. वहीं बीजेपी के हिस्से में एक सीट. लेकिन एग्जिट पोल में बीजेपी यहां भी कांग्रेस के लिए चुनौती के रूप में नजर आ रही है.
जन की बात (न्यूज एक्स) के एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी को 27-32 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को महज 0-2 सीटें मिलने की बात कही गयी है. सीवोटर के मुताबिक नगालैंड में इस बार कांग्रेस महज 0-4 सीटों के बीच सिमटकर सत्ता से बेदखल हो सकती है.
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि तीनों राज्यों में मतगणना सुबह आठ बजे आरंभ होगी. त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान हुआ था, जबकि नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे. अब किसकी होगी जीत इसका जवाब तो कल मतलब शनिवार को ही मिलेगा.
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)