advertisement
Tripura Election Result 2023 Live Updates: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव (Tripura Election 2023) की काउंटिंग जारी है. त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों के लिए 16 फरवरी को वोटिंग हुई थी. यहां 81.1 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. राज्य की 60 विधानसभा सीटों पर कुल 259 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है. इस चुनावों में बीजेपी और आईपीएफटी ने मिलकर चुनाव लड़ा है. बीजेपी ने 55 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतरे तो उसकी सहयोगी पार्टी आईपीएफटी ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ा. त्रिपुरा विधानसभा के चुनावी नतीजों से जुड़े सभी अपडेट्स यहां पढ़ें:
त्रिपुरा में पिछले 5 विधानसभा चुनाव के नतीजे:
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज
चुनाव आयोग के रुझानों में किसी को बहुमत नहीं
बीजेपी 29 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी
2018 में बीजेपी ने जीता था चुनाव
साल 2018 में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा (Tripura) में, जहां उसने कभी एक भी विधानसभा सीट नहीं जीती थी, पहली बार सत्ता में आकर इतिहास रच दिया था. हालांकि इस बार हालात अलग हैं, क्योंकि वह राज्य में सत्ता में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है. बीजेपी 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और पांच सीटें अपने सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (Indigenous People’s Front of Tripura) के लिए छोड़ दी हैं.
त्रिपुरा में चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित होने से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है. IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया है और इलाके में गश्त भी की है. इस बीच, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने परिणामों की घोषणा के बाद हिंसा की किसी भी घटना को रोकने के लिए त्रिपुरा के सभी 60 विधानसभा क्षेत्रों में सैकड़ों शांति बैठकें बुलाई हैं.
बीजेपी- 36-45 सीट
टिपरा को 9-16 सीट
लेफ्ट-कांग्रेस को 6-11 सीट
बीजेपी को 29-36 सीट
टिपरा को 11-16 सीट
CPM+ को 13-21 सीट
कांग्रेस- 0 सीट
त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग शुरू हो गई है. 259 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा. यहां बीजेपी और आईपीएफटी ने मिलकर चुनाव लड़ा है. बीजेपी की ओर 55 सीटों पर उम्मीदवार मैदान उतरे तो उसकी सहयोगी पार्टी आईपीएफटी ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ा है. कांग्रेस-लेफ्ट में सीटों पर समझौते के तहत वाम मोर्चा 43 सीटों और तो कांग्रेस ने 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं प्रद्योत बिक्रम की नई पार्टी टिपरा मोथा ने राज्य की 60 सीटों में से 42 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, राज्य में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने भी 28 सीटों पर चुनाव लड़ा है. इसके अलावा, 58 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं.
त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. बीजेपी गठबंधन 31 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं लेफ्ट गठबंधन फिलहाल 2 सीटों पर आगे है.
त्रिपुरा में शुरुआती रुझानों में बीजेपी गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. फिलहाल बीजेपी गठबंधन 34 सीटों पर आगे चल रही है.
त्रिपुरा में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने 39 सीटों पर बढ़त बना ली है. बता दें कि राज्य में बहुमत का आंकड़ा 31 है. ऐसे में बीजेपी बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ती दिख रही है.
त्रिपुरा के 60 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. बीजेपी प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाती दिख रही है. ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी गठबंधन 39 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस और लेफ्ट 15 सीटों पर आगे हैं. TIPRA 6 सीटों पर आगे चल रही है.
त्रिपुरा चुनाव में फिलहाल बीजेपी 35 सीटों पर आगे चल रही है. लेफ्ट गठबंधन 18 सीटों पर और टिपरा 08 सीटों पर आगे है.
पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो त्रिपुरा में बीजेपी ने 60 में से 35 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि सीपीआई (एम) 16, आईपीएफटी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी. ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी इस बार भी 35 या उससे ज्यादा सीटें जीत सकती है.
मुख्यमंत्री माणिक साह टाउन बोरडोवली विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. तीन राउंड की गिनती हो चुकी है.
त्रिपुरा विधानसभी चुनाव के परिणाम लगातार बदल रहे हैं. रुझानों में बीजेपी गठबंधन बहुमत के आंकड़ों से पिछड़ती दिख रही है. बीजेपी+ फिलहाल 29 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं लेफ्ट गठबंधन 18 सीटों पर आगे है.
त्रिपुरा की अगरतला विधानसभा सीट से कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन 9,099 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं.
त्रिपुरा में लगातार चुनावी रुझान बदल रहे हैं. रुझानों में एक बार फिर बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलती दिख रही है. बीजेपी गठबंधन फिलहाल 33 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस और वाम दल 14 और टिपरा 12 सीटों पर आगे है.
चुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिक त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों के रुझान आ चुके हैं. किसी भी पार्टी को बहुमत मिलती दिख नहीं रही है. हालांकि, बीजेपी गठबंधन 30 सीटों के साथ सबसे आगे है.
मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बोरडोवली विधानसभा सीट से 16,446 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. अभी तक उनके खाते में 50.15% वोट आए हैं.
त्रिपुरा में पल-पल विधानसभा चुनाव के रुझान बदल रहे हैं. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. बीजेपी 30 सीट और आईपीएफटी 1 सीट पर आगे चल रही है.
त्रिपुरा की अगरतला सीट से कांग्रेस सुदीप रॉय बर्मन आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुदीप रॉय बर्मन 18,136 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं.
त्रिपुरा की धनपुर विधानसभा सीट पर सबकी नजर है. यहां से बीजेपी के प्रतिमा भौमिक 6,161 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके खाते में अब तक 36.27% वोट मिले हैं.
त्रिपुरा में बीजेपी और कांग्रेस के वोटर्स को देखें तो साल 2018 में बीजेपी को 43.4% वोट मिले थे, लेकिन अबकी बार 40.1% वोट मिलते दिख रहे हैं. वहीं कांग्रेस को 2018 में 1.8% वोट मिले थे, लेकिन अबकी बार 9.4% वोट मिलते दिख रहे हैं. सीपीआई (M) का वोट 2018 में 43.2% था, लेकिन अबकी बार 24.16% वोट ही मिला. यानी सीपीआई (M) का वोट घटा है और कांग्रेस का बढ़ा है.
त्रिपुरा के बनमालीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष राजीव भट्टाचार्जी 7,278 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. बता दें कि इस सीट से 2018 के चुनाव में बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब जीते थे. बिप्लब कुमार देब के इस्तीफे के बाद राजीव भट्टाचार्जी को त्रिपुरा बीजेपी का पार्टी प्रमुख बनाया गया था. इस चुनाव में कांग्रेस ने राजीव भट्टाचार्जी के मुकाबले गोपाल चंद्र रॉय और टीएमसी ने शांतनु साहा को मैदान में उतारा है.
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में टिपरा मोथा पार्टी तीसरे नंबर पर चल रही है. टिपरा मोथा पार्टी फिलहाल 10 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस छोड़कर प्रद्योत देबबर्मा ने टिपरा मोथा पार्टी का गठन किया था.
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में सीपीएम दूसरे लंबर पर लीड कर रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सीपीएम फिलहाल 12 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं उसकी सहयोगी कांग्रेस 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
त्रिपुरा में चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाती दिख रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं उसकी सहयोगी पार्टी आईपीएफटी 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
त्रिपुरा में एक बार फिर कलम खिलता दिख रहा है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी गठबंधन 35 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं लेफ्ट गठबंधन 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 11 सीटों पर बढ़त के साथ तीसरे नंबर पर टिपरा मोथा पार्टी है.
त्रिपुरा की टाउन बोरडोवली सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर देखने को मिल रही है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार और मुख्यमंत्री माणिक साहा 16,446 वोटों के साथ पहले नंबर पर चल रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार आशीष कुमार साहा हैं. उनके खाते में अबतक 15,125 वोट आए हैं. दोनों के बीच 4.02 फीसदी वोटों का अंतर है.
त्रिपुरा के जोलाईबाड़ी सीट से बीजेपी गठबंधन ने जीत दर्ज की है. जोलाईबाड़ी सीट से बीजेपी की सहयोगी पार्टी आईपीएफटी के उम्मीदवार शुक्ला चरण नोटिया ने 375 वोटों से जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर CPM देवेंद्र त्रिपुरा रहे.
त्रिपुरा में अभी तक बीजेपी गठबंधन ने दो सीटों पर जीत हासिल की है. अमरपुर से बीजेपी उम्मीदवार रंजीत दास ने 4,594 वोटों से जीत दर्ज की है.
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव परिणामों में बीजेपी गठबंधन का खाता खुल चुका है. गठबंधन ने अब तक 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. अमरपुर, जोलाईबाड़ी, कमलासागर और मोहनपुर सीट पर बीजेपी गठबंधन ने जीत दर्ज की है.
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में टिमरा मोथा पार्टी ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
त्रिपुरा में बीजेपी जीत की ओर बढ़ रही है. बीजेपी गठबंधन ने अब तक 13 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं 21 सीटों पर आगे चल रही है.
त्रिपुरा चुनाव में प्रद्योत देबबर्मा की टिपरा मोथा पार्टी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. TMP ने फिलहाल 7 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
त्रिपुरा की अगरतला सीट से कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन ने 8,162 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के पापिया दत्ता को हराया है.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने टाउन बोरडोवली सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने 1,257 वोटों से आशीष कुमार साहा को हराया.
News18: बीजेपी को 34, लेफ्ट कांग्रेस को 14, टीएमपी को 12, टीएमसी को 0, अन्य को 0
NDTV: बीजेपी 33 पर आगे, लेफ्ट कांग्रेस 14 पर, टीएमपी 13 पर, अन्य 0 पर
India Today: बीजेपी 33, लेफ्ट कांग्रेस 14, टीएमपी 13 और अन्य 0 पर आगे
Times Now: बीजेपी 26 पर आगे, लेफ्ट कांग्रेस 12 पर, टीएमपी 11 पर आगे, अन्य 0 पर
त्रिपुरा में पैर पसारने की कोशिश करने वाली तृणमूल कांग्रेस अब तक खाता खोलने में नाकाम रही है.
त्रिपुरा में बीजेपी के द्वारा जीत का आंकड़ा पार करने के बाद सीएम माणिक साहा ने मतदाताओं को पार्टी चुनने के लिए बधाई दी, और कहा कि यह राज्य के विकास के लिए काम करेगा, और 'एक त्रिपुरा, श्रेष्ठ त्रिपुरा' का गठन करेगा.
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के अब तक नजीतों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने त्रिपुरा को धन्यवाद कहा है. बता दें कि त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन सरकार बनाने की ओर आगे बढ़ रही है.
पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया.
खैरपुर सीट से CPI(M) उम्मीदवार पबित्रा कार बीजेपी के रतन चक्रवर्ती से 4,110 वोटों के अंतर से हार गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 02 Mar 2023,07:00 AM IST