मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019त्रिपुरा चुनाव रिजल्ट 2023 Live:32 सीटों पर बीजेपी गठबंधन की जीत,टिपरा 2 नंबर पर

त्रिपुरा चुनाव रिजल्ट 2023 Live:32 सीटों पर बीजेपी गठबंधन की जीत,टिपरा 2 नंबर पर

Tripura Election Results 2023 Live Updates: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजों से जुड़े सभी अपडेट्स यहां पढ़ें.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Tripura Election Result 2023 Live Updates:</p></div>
i

Tripura Election Result 2023 Live Updates:

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

Tripura Election Result 2023 Live Updates: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव (Tripura Election 2023) की काउंटिंग जारी है. त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों के लिए 16 फरवरी को वोटिंग हुई थी. यहां 81.1 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. राज्य की 60 विधानसभा सीटों पर कुल 259 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है. इस चुनावों में बीजेपी और आईपीएफटी ने मिलकर चुनाव लड़ा है. बीजेपी ने 55 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतरे तो उसकी सहयोगी पार्टी आईपीएफटी ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ा. त्रिपुरा विधानसभा के चुनावी नतीजों से जुड़े सभी अपडेट्स यहां पढ़ें:

त्रिपुरा में पिछले 5 विधानसभा चुनाव के नतीजे:

  • त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज

  • चुनाव आयोग के रुझानों में किसी को बहुमत नहीं

  • बीजेपी 29 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी

  • 2018 में बीजेपी ने जीता था चुनाव

Tripura Election Result 2023: 2018 में बीजेपी की हुई थी जीत

साल 2018 में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा (Tripura) में, जहां उसने कभी एक भी विधानसभा सीट नहीं जीती थी, पहली बार सत्ता में आकर इतिहास रच दिया था. हालांकि इस बार हालात अलग हैं, क्योंकि वह राज्य में सत्ता में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है. बीजेपी 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और पांच सीटें अपने सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (Indigenous People’s Front of Tripura) के लिए छोड़ दी हैं.

Tripura Election Result 2023: सुरक्षा के कड़े इंतजाम

त्रिपुरा में चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित होने से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है. IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया है और इलाके में गश्त भी की है. इस बीच, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने परिणामों की घोषणा के बाद हिंसा की किसी भी घटना को रोकने के लिए त्रिपुरा के सभी 60 विधानसभा क्षेत्रों में सैकड़ों शांति बैठकें बुलाई हैं.

Tripura Election Result 2023: India Today-My Axis India के एग्जिट पोल के अनुसार त्रिपुरा में

  • बीजेपी- 36-45 सीट

  • टिपरा को 9-16 सीट

  • लेफ्ट-कांग्रेस को 6-11 सीट

Tripura Election Result 2023: Zee Matrize के एग्जिट पोल के अनुसार त्रिपुरा में

  • बीजेपी को 29-36 सीट

  • टिपरा को 11-16 सीट

  • CPM+ को 13-21 सीट

  • कांग्रेस- 0 सीट

Tripura Election Result 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की काउंटिंग शुरू

त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग शुरू हो गई है. 259 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा. यहां बीजेपी और आईपीएफटी ने मिलकर चुनाव लड़ा है. बीजेपी की ओर 55 सीटों पर उम्मीदवार मैदान उतरे तो उसकी सहयोगी पार्टी आईपीएफटी ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ा है. कांग्रेस-लेफ्ट में सीटों पर समझौते के तहत वाम मोर्चा 43 सीटों और तो कांग्रेस ने 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं प्रद्योत बिक्रम की नई पार्टी टिपरा मोथा ने राज्य की 60 सीटों में से 42 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, राज्य में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने भी 28 सीटों पर चुनाव लड़ा है. इसके अलावा, 58 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं.

Tripura Election Result 2023: त्रिपुरा में शुरुआती रुझानों में BJP आगे

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. बीजेपी गठबंधन 31 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं लेफ्ट गठबंधन फिलहाल 2 सीटों पर आगे है.

Tripura Election Result 2023: त्रिपुरा में रुझानों में BJP गठबंधन को बहुमत

त्रिपुरा में शुरुआती रुझानों में बीजेपी गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. फिलहाल बीजेपी गठबंधन 34 सीटों पर आगे चल रही है.

Tripura Election Result 2023: त्रिपुरा में रुझानों में BJP गठबंधन को बहुमत, 39 सीटों पर आगे

त्रिपुरा में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने 39 सीटों पर बढ़त बना ली है. बता दें कि राज्य में बहुमत का आंकड़ा 31 है. ऐसे में बीजेपी बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ती दिख रही है.

Tripura Election Result 2023: त्रिपुरा के 60 सीटों के रुझान आए सामने, बीजेपी गठबंधन को बहुमत

त्रिपुरा के 60 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. बीजेपी प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाती दिख रही है. ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी गठबंधन 39 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस और लेफ्ट 15 सीटों पर आगे हैं. TIPRA 6 सीटों पर आगे चल रही है.

Tripura Election Result 2023: चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी-6, कांग्रेस 1 सीट पर आगे

चुनाव आयोग के आंकड़े

(ECI)

Tripura Election Result 2023: बीजेपी फिलहाल 35 सीटों पर आगे

त्रिपुरा चुनाव में फिलहाल बीजेपी 35 सीटों पर आगे चल रही है. लेफ्ट गठबंधन 18 सीटों पर और टिपरा 08 सीटों पर आगे है.

Tripura Election Result 2023: त्रिपुरा में 2018 में बीजेपी ने जीती थीं 35 सीटें

पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो त्रिपुरा में बीजेपी ने 60 में से 35 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि सीपीआई (एम) 16, आईपीएफटी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी. ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी इस बार भी 35 या उससे ज्यादा सीटें जीत सकती है.

Tripura Election Result 2023: माणिक साहा टाउन बोरडोवली विधानसभा सीट से आगे

मुख्यमंत्री माणिक साह टाउन बोरडोवली विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. तीन राउंड की गिनती हो चुकी है.

Tripura Election Result 2023: त्रिपुरा में बहुमत से पिछड़ती दिख रही BJP

त्रिपुरा विधानसभी चुनाव के परिणाम लगातार बदल रहे हैं. रुझानों में बीजेपी गठबंधन बहुमत के आंकड़ों से पिछड़ती दिख रही है. बीजेपी+ फिलहाल 29 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं लेफ्ट गठबंधन 18 सीटों पर आगे है.

Tripura Election Result 2023: अगरतला सीट से कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन आगे

त्रिपुरा की अगरतला विधानसभा सीट से कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन 9,099 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं.

Tripura Election Result 2023: चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी सबसे आगे

चुनाव आयोग के आंकड़े

(ECI)

Tripura Election Result 2023: बीजेपी को रुझानों में फिर बहुमत, 33 सीटों पर आगे

त्रिपुरा में लगातार चुनावी रुझान बदल रहे हैं. रुझानों में एक बार फिर बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलती दिख रही है. बीजेपी गठबंधन फिलहाल 33 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस और वाम दल 14 और टिपरा 12 सीटों पर आगे है.

Tripura Election Result 2023: चुनाव आयोग के आंकड़े:किसी को बहुमत नहीं

चुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिक त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों के रुझान आ चुके हैं. किसी भी पार्टी को बहुमत मिलती दिख नहीं रही है. हालांकि, बीजेपी गठबंधन 30 सीटों के साथ सबसे आगे है.

चुनाव आयोग के आंकड़े

(ECI)

Tripura Election Result 2023: माणिक साहा टाउन बोरडोवली विधानसभा सीट से आगे

मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बोरडोवली विधानसभा सीट से 16,446 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. अभी तक उनके खाते में 50.15% वोट आए हैं.

Tripura Election Result 2023: चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक BJP को बहुमत

त्रिपुरा में पल-पल विधानसभा चुनाव के रुझान बदल रहे हैं. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. बीजेपी 30 सीट और आईपीएफटी 1 सीट पर आगे चल रही है.

चुनाव आयोग के आंकड़े

(ECI)

Tripura Election Result 2023: बीजेपी के खाते में अब तक 40.1% वोट

चुनाव आयोग के आंकड़े

(ECI)

Tripura Election Result 2023: अगरतला सीट से कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन आगे

त्रिपुरा की अगरतला सीट से कांग्रेस सुदीप रॉय बर्मन आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुदीप रॉय बर्मन 18,136 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं.

Tripura Election Result 2023: धनपुर सीट से बीजेपी के प्रतिमा भौमिक आगे

त्रिपुरा की धनपुर विधानसभा सीट पर सबकी नजर है. यहां से बीजेपी के प्रतिमा भौमिक 6,161 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके खाते में अब तक 36.27% वोट मिले हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Tripura Election Result 2023: त्रिपुरा में BJP का वोट 4% घटा, कांग्रेस का बढ़ा

त्रिपुरा में बीजेपी और कांग्रेस के वोटर्स को देखें तो साल 2018 में बीजेपी को 43.4% वोट मिले थे, लेकिन अबकी बार 40.1% वोट मिलते दिख रहे हैं. वहीं कांग्रेस को 2018 में 1.8% वोट मिले थे, लेकिन अबकी बार 9.4% वोट मिलते दिख रहे हैं. सीपीआई (M) का वोट 2018 में 43.2% था, लेकिन अबकी बार 24.16% वोट ही मिला. यानी सीपीआई (M) का वोट घटा है और कांग्रेस का बढ़ा है.

Tripura Election Result 2023: बनमालीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के राजीव भट्टाचार्जी आगे

त्रिपुरा के बनमालीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष राजीव भट्टाचार्जी 7,278 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. बता दें कि इस सीट से 2018 के चुनाव में बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब जीते थे. बिप्लब कुमार देब के इस्तीफे के बाद राजीव भट्टाचार्जी को त्रिपुरा बीजेपी का पार्टी प्रमुख बनाया गया था. इस चुनाव में कांग्रेस ने राजीव भट्टाचार्जी के मुकाबले गोपाल चंद्र रॉय और टीएमसी ने शांतनु साहा को मैदान में उतारा है. 

Tripura Election Result 2023: रुझानों में टिपरा मोथा पार्टी तीसरे नंबर पर

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में टिपरा मोथा पार्टी तीसरे नंबर पर चल रही है. टिपरा मोथा पार्टी फिलहाल 10 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस छोड़कर प्रद्योत देबबर्मा ने टिपरा मोथा पार्टी का गठन किया था.

Tripura Election Result 2023: रुझानों में CMP दूसरे नंबर पर

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में सीपीएम दूसरे लंबर पर लीड कर रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सीपीएम फिलहाल 12 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं उसकी सहयोगी कांग्रेस 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Tripura Election Result 2023: रुझानों में बहुमत के साथ बीजेपी पहले नंबर पर

त्रिपुरा में चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाती दिख रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं उसकी सहयोगी पार्टी आईपीएफटी 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

Tripura Election Result 2023: बीजेपी महागठबंधन 35 सीटों पर आगे, लेफ्ट गठबंधन को 15 सीटों पर बढ़त

त्रिपुरा में एक बार फिर कलम खिलता दिख रहा है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी गठबंधन 35 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं लेफ्ट गठबंधन 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 11 सीटों पर बढ़त के साथ तीसरे नंबर पर टिपरा मोथा पार्टी है.

Tripura Election Result 2023: माणिक साहा टाउन बोरडोवली विधानसभा सीट से आगे 

त्रिपुरा की टाउन बोरडोवली सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर देखने को मिल रही है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार और मुख्यमंत्री माणिक साहा 16,446 वोटों के साथ पहले नंबर पर चल रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार आशीष कुमार साहा हैं. उनके खाते में अबतक 15,125 वोट आए हैं. दोनों के बीच 4.02 फीसदी वोटों का अंतर है.

Tripura Election Result 2023: त्रिपुरा के जोलाईबाड़ी सीट से BJP गठबंधन की जीत

त्रिपुरा के जोलाईबाड़ी सीट से बीजेपी गठबंधन ने जीत दर्ज की है. जोलाईबाड़ी सीट से बीजेपी की सहयोगी पार्टी आईपीएफटी के उम्मीदवार शुक्ला चरण नोटिया ने 375 वोटों से जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर CPM देवेंद्र त्रिपुरा रहे.

Tripura Election Result 2023: अमरपुर से बीजेपी उम्मीदवार रंजीत दास जीते

त्रिपुरा में अभी तक बीजेपी गठबंधन ने दो सीटों पर जीत हासिल की है. अमरपुर से बीजेपी उम्मीदवार रंजीत दास ने 4,594 वोटों से जीत दर्ज की है.

Tripura Election Result 2023: त्रिपुरा में BJP गठबंधन की चार सीटों पर जीत

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव परिणामों में बीजेपी गठबंधन का खाता खुल चुका है. गठबंधन ने अब तक 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. अमरपुर, जोलाईबाड़ी, कमलासागर और मोहनपुर सीट पर बीजेपी गठबंधन ने जीत दर्ज की है.

Tripura Election Result 2023: त्रिपुरा में TMP की 2 सीटों पर जीत, 10 पर बढ़त

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में टिमरा मोथा पार्टी ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Tripura Election Result 2023: त्रिपुरा में BJP गठबंधन का 13 सीटों पर कब्जा

त्रिपुरा में बीजेपी जीत की ओर बढ़ रही है. बीजेपी गठबंधन ने अब तक 13 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं 21 सीटों पर आगे चल रही है.

Tripura Election Result 2023: टिपरा मोथा पार्टी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

त्रिपुरा चुनाव में प्रद्योत देबबर्मा की टिपरा मोथा पार्टी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. TMP ने फिलहाल 7 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Tripura Election Result 2023: अगरतला सीट से कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन जीते

त्रिपुरा की अगरतला सीट से कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन ने 8,162 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के पापिया दत्ता को हराया है.

Tripura Election Result 2023: माणिक साहा टाउन बोरडोवली विधानसभा सीट से जीते

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने टाउन बोरडोवली सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने 1,257 वोटों से आशीष कुमार साहा को हराया.

Tripura में बीजेपी जीत के आंकड़े के पार कर चुकी है. चुनाव में विभिन्न पार्टियों द्वारा जीती सीटों को लेकर चैनलों की भविष्यवाणी.

News18: बीजेपी को 34, लेफ्ट कांग्रेस को 14, टीएमपी को 12, टीएमसी को 0, अन्य को 0

NDTV: बीजेपी 33 पर आगे, लेफ्ट कांग्रेस 14 पर, टीएमपी 13 पर, अन्य 0 पर

India Today: बीजेपी 33, लेफ्ट कांग्रेस 14, टीएमपी 13 और अन्य 0 पर आगे

Times Now: बीजेपी 26 पर आगे, लेफ्ट कांग्रेस 12 पर, टीएमपी 11 पर आगे, अन्य 0 पर

Tripura Election Result 2023: त्रिपुरा में अभी तक नहीं खुला TMC का खाता

त्रिपुरा में पैर पसारने की कोशिश करने वाली तृणमूल कांग्रेस अब तक खाता खोलने में नाकाम रही है.

बीजेपी त्रिपुरा के विकास के लिए काम करेगी और 'एक त्रिपुरा, श्रेष्ठ त्रिपुरा' बनाएगी: मुख्यमंत्री माणिक साहा

त्रिपुरा में बीजेपी के द्वारा जीत का आंकड़ा पार करने के बाद सीएम माणिक साहा ने मतदाताओं को पार्टी चुनने के लिए बधाई दी, और कहा कि यह राज्य के विकास के लिए काम करेगा, और 'एक त्रिपुरा, श्रेष्ठ त्रिपुरा' का गठन करेगा.

Tripura Election Result 2023: त्रिपुरा में अब तक बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की है, 12 सीटों के साथ टिपरा दूसरे नंबर पर चल रही है.

Tripura Election Result 2023: 30 सीटों पर बीजेपी की जीत, 13 सीटों के साथ टिपरा दूसरे नंबर पर

Tripura Election Result 2023: 31 सीटों पर बीजेपी गठबंधन की जीत, टिपरा 2 नंबर पर

Tripura Election Result 2023: त्रिपुरा को पीएम मोदी का Thank You!

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के अब तक नजीतों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने त्रिपुरा को धन्यवाद कहा है. बता दें कि त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन सरकार बनाने की ओर आगे बढ़ रही है.

पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया.

Tripura Election Result 202: खैरपुर से  CPI(M) उम्मीदवार पबित्रा कर हारे

खैरपुर सीट से CPI(M) उम्मीदवार पबित्रा कार बीजेपी के रतन चक्रवर्ती से 4,110 वोटों के अंतर से हार गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 02 Mar 2023,07:00 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT