मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कपिल सिब्बल के खिलाफ हुए कांग्रेसी नेता,पार्टी से बाहर निकालने की उठी मांग

कपिल सिब्बल के खिलाफ हुए कांग्रेसी नेता,पार्टी से बाहर निकालने की उठी मांग

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने गांधी परिवार के खिलाफ टिप्पणी के लिए कपिल सिब्बल पर साधा निशाना

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल
i
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल
(Photo: IANS)

advertisement

विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस की आंतरिक कलह अब खुलकर सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) ने गुरुवार, 17 मार्च को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) को पांच राज्यों में चुनावी हार के बाद गांधी परिवार के खिलाफ टिप्पणी के लिए पार्टी से बाहर निकालने की मांग की है.

टीएस सिंह देव ने ट्विटर पर कपिल सिब्बल पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ " व्यक्तिगत और निंदनीय राय" को सार्वजनिक करने के लिए उन्हें निष्कासित कर दिया जाना चाहिए.

“हर तरह से कपिल सिब्बल का यह अपमानजनक बयान है. सुधारों के उद्देश्य से लिए जा रहे कड़े फैसलों के बीच कपिल सिब्बल को CWC के संयुक्त निर्णय के खिलाफ अपनी व्यक्तिगत और निंदनीय राय के साथ सार्वजनिक करने के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए.”
टीएस सिंह देव

मालूम हो कि कपिल सिब्बल G-23 का हिस्सा हैं जो कांग्रेस के अंदर असंतुष्ट नेताओं का एक समूह है और 2019 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद से ही पिछले दो सालों से पार्टी नेतृत्व के पुनर्गठन की मांग उठा रहे हैं.

G-23 नेताओं ने बुधवार, 16 मार्च को राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के आवास पर बैठक की थी.

यह बैठक G-23 समूह के लिए भविष्य की रणनीति पर काम करने और पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली हार पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अशोक गहलोत ने भी साधा था निशाना

इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार, 15 मार्च को कपिल सिब्बल पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो "कांग्रेस संस्कृति" के व्यक्ति नहीं थे और उनकी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की तरह रगड़ाई नहीं हुई है.

"कपिल सिब्बल कांग्रेस संस्कृति के व्यक्ति नहीं हैं. वह एक प्रसिद्ध वकील हैं जिन्होंने कांग्रेस में प्रवेश किया. सोनिया जी और राहुल जी के आशीर्वाद से उन्हें बहुत मौके दिए हैं. उनके मुंह से ऐसी बात निकलना दुर्भाग्यपूर्ण है"
अशोक गहलोत

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी कहा कि सिब्बल को नेतृत्व के खिलाफ सार्वजनिक टिप्पणी करने के बजाय कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT