advertisement
कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को खतरा बताया जा रहा है. लेकिन इस बीच कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के लिए अच्छी खबर आई है. विधानसभा में दो बीजेपी विधायकों ने कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोट किया है.
बुधवार को मध्य प्रदेश में क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट बिल पर वोटिंग हुई. इसमें बीजेपी के दो विधायकों ने कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोट किया.
कमलनाथ ने ये बयान देकर बीजेपी को संकेत दे दिए हैं, कि मध्य प्रदेश में ‘कर्नाटक’ दोहरा पाना उनके लिए आसान नहीं होगा.
मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने बुधवार को कमलनाथ सरकार गिराने के संकेत दिए हैं. भार्गव ने कहा है कि उन्हें सिर्फ ऊपर वालों के आदेश का इंतजार है. बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने विधानसभा में मध्य प्रदेश सरकार को गिराने का दावा करते हुए कहा-
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी नेता गोपाल भार्गव के इस बयान का जवाब दिया. उन्होंने विधानसभा में कहा, 'आपके ऊपर वाले नंबर एक और नंबर दो समझदार हैं. इसलिए आदेश नहीं दे रहे हैं. आप चाहें तो अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं.'
गोपाल भार्गव के अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कमलनाथ सरकार गिरने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था -
बहरहाल, बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा में जो हुआ, उसने बीजेपी के हौसलों को हिला तो जरूर दिया होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined