advertisement
गोवा कांग्रेस के दो विधायक मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए. इससे राज्य में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार को मजबूती मिली है. सुभाष शिरोडकर और दयानंद सोप्ते ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और फिर बाद में बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया.
पीयूष गोयल ने छह बार के विधायक और राज्य में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शिरोडकर और दो बार के विधायक सोप्ते को लोगों के बीच लोकप्रिय नेता बताया. उन्होंने कहा कि इनके बीजेपी में शामिल होने से राज्य में विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने में पार्टी को मदद मिलेगी.
गोवा में बीजेपी नेता विश्वजीत राणे ने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस बिखराव की तरफ बढ़ रही है क्योंकि कांग्रेस के नेताओं को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विश्वास की कमी है. वहीं शिरोडकर ने कहा कि वह पर्रिकर सरकार के विकास कामों को देखते हुए बीजेपी में शामिल हुए हैं.
शिरोडकर का मानना है कि बीजेपी ही राज्य की समस्याओं को सुलझाने में सक्षम हैं. इससे पहले गोवा में विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत ने कहा कि शिरोडकर और सोप्ते ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे वाला अपना पत्र फैक्स कर दिया है.
गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में पर्रिकर सरकार के समर्थन में 23 विधायक हैं. इस सरकार को बीजेपी के 14 विधायक, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन-तीन विधायक और तीन निर्दलीय समर्थन कर रहे हैं. 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में अब तक सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के सदस्यों की संख्या फिलहाल 16 से घटकर 14 हो गई है.
एक दिन पहले दिल्ली आने वाले विधायक सुभाष शिरोडकर और दयानंद सोप्ते ने विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत को अपना इस्तीफा भेजा था. गोवा के बीजेपी प्रमुख विनय दीनू तेंदुलकर ने बताया कि आने वाले दिनों में मंत्रियों के पदभार में बदलाव हो सकता है.
गोवा में राजीनितक उठा-पटक मची हुई है क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर लंबे समय से बीमारी की वजह से अनुपस्थित हैं. मुख्यमंत्री का इलाज सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टर उनके आवास पर कर रहे हैं
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर करीब एक महीने से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे. अमेरिका में इलाज के बाद उन्हें बीते 15 सितंबर को यहां लाया गया था. उनकी गैर-मौजूदगी में गोवा की सियासत काफी गरमा गई है. बीते शुक्रवार को ही पर्रिकर ने एम्स में ही अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ मंत्रालय के बंटवारे और सरकार के कामकाज को लेकर मीटिंग की थी.
(इनपुट: भाषा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 16 Oct 2018,04:29 PM IST