मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सरकार में रिमोट कंट्रोल नहीं शरद पवार, उनकी सलाह अहम: उद्धव ठाकरे

सरकार में रिमोट कंट्रोल नहीं शरद पवार, उनकी सलाह अहम: उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने CAA और NRC को लेकर भी अपना रुख साफ किया है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
उद्धव ठाकरे ने CAA और NRC को लेकर भी अपना रुख साफ किया है
i
उद्धव ठाकरे ने CAA और NRC को लेकर भी अपना रुख साफ किया है
(फोटो: PTI)

advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस और एनसीपी के साथ उनकी गठबंधन सरकार में रिमोट कंट्रोल जैसा कुछ नहीं है. शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिए गए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह बात कही.

उद्धव से पूछा गया था कि (महाराष्ट्र) सरकार का रिमोट कंट्रोल किसी दूसरे के पास है क्या? इसके जवाब में उद्धव ने कहा, '

‘रिमोट कंट्रोल आदि का कोई सवाल नहीं है. हम तीन अलग पार्टियां हैं. मैं अपनी पार्टी का प्रमुख हूं और हां, आपके सवाल का इशारा मैं समझ गया...आपको शरद पवार के बारे में पूछना है क्या? तो शरद पवार रिमोट कंट्रोल के रूप में बर्ताव नहीं करते हैं...उनका कुछ सुझाव होगा तो वे जरूर देते हैं.’’
उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''अपने अनुभव से वह (शरद पवार) निश्चित ही मेरा मार्गदर्शन करते हैं. मान लीजिए कोई मुद्दा होगा तो मैं भी उनका मार्गदर्शन लेता हूं.''

शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन यानी महाविकास आघाड़ी के भविष्य से जुड़े सवाल के जवाब में उद्धव ने कहा, ''महाविकास आघाड़ी के साथ-साथ महाराष्ट्र का भी भविष्य उज्ज्वल है.'' इस गठबंधन के भविष्य में आगे बढ़ने को लेकर उन्होंने कहा, ''बढ़ने में हर्ज क्या है? और न बढ़ें, इसकी वजह क्या है? अगर तीनों ने एक-दूसरे की मर्यादाएं पहचान ली होंगी तो अपनी सीमा में ज्यादा से ज्यादा पायदान या मंजिल सहज ही हासिल कर सकते हैं, लेकिन कोई क्षमता से बाहर कुछ करने की कोशिश करेगा तो वो गिर पड़ता है.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘CAA को लेकर गलतफहमी दूर करने की जरूरत’

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर उद्धव ने कहा, ''मूलरूप से CAA के बारे में जो गलतफहमी है, उसे पहले दूर करना चाहिए. देश के किसी भी नागरिक को बाहर निकालने का कानून CAA नहीं है.''

सामना के कार्यकारी संपादक और शिवसेना सांसद संजय राउत को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,

‘’CAA को समझ लें...बगल में पाकिस्तान और बांग्लादेश, ये इस्लामी देश हैं. वहां पीड़ित हिंदू अल्पसंख्यकों में से कइयों ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा कि हम पर यहां अत्याचार हो रहा है और हमें आपके देश में आना है. इनकी संख्या कितनी है, ये देश को क्यों नहीं बताते आप? इन पीड़ित अल्पसंख्यक हिंदुओं को अपने देश में लाने के बाद उन्हें घर कहां दोगे? प्रधानमंत्री आवास योजना में घर दोगे क्या? उनकी रोजी रोटी के लिए क्या करने वाले हो? उनके बच्चों की शिक्षा के लिए क्या सुविधा मुहैया कराओगे? ये सभी बातें महत्वपूर्ण हैं. इसे समझने का हमें अधिकार है.’’
उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र

जब उद्धव से पूछा गया कि 'कई राज्यों ने केंद्र के विरोध में प्रस्ताव पास किया है कि हम CAA लागू नहीं करेंगे. क्या महाराष्ट्र इस तरह का प्रस्ताव पास करेगा?' इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''इसकी जरूरत नहीं है. इसका कारण यह है कि मैं एक बार फिर कहता हूं कि यहां किसी को भी घर से बाहर निकालना CAA के अंतर्गत नहीं आता...लेकिन केंद्र को जिम्मेदारी स्वीकार करके जो बाहर से आने वाले हैं, उनके घर-बार की समस्या हल करनी होगी.''

‘NRC केवल मुसलमानों के लिए तकलीफदायक नहीं’

इंटरव्यू के दौरान उद्धव ने कहा, ''एक कानून है जिसकी चर्चा नहीं होगी या हो नहीं रही है. वो है (राष्ट्रीय नागरिक पंजी) NRC. ये कानून केवल मुसलमानों के लिए तकलीफदायक नहीं है. मूलरूप से ये कानून आएगा ही नहीं. हम उसे आने नहीं देंगे. NRC कानून को अमल में लाने का अगर BJP ने तय किया है तो केवल मुसलमानों को ही तकलीफ नहीं होगी, बल्कि आपको, हमें और देश के हिंदुओं को, उसी तरह सभी धर्मों के लोगों को तकलीफ होगी.''

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा, ''मैंने NRC का विरोध किया, मतलब मैं राष्ट्रद्रोही और आपने समर्थन दिया, मतलब आप देशभक्त, ऐसा नहीं है. NRC आया तो आपको भी नागरिकता सिद्ध करने के लिए लाइन में खड़ा होना होगा. आदिवासियों का क्या होगा? जंगल और पहाड़ में रहने वाले आदिवासी कहां से जन्म का सबूत लाएंगे? आदिवासियों को जब ये पता चलेगा, तब वो भी सड़कों पर उतरेंगे. इस देश में बहुसंख्यक हिंदू हैं और NRC से सबसे ज्यादा परेशानी हिंदुओं को होगी.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 05 Feb 2020,01:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT