मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धर्म को राजनीति से जोड़ कर हमने गलती की थी : उद्धव ठाकरे 

धर्म को राजनीति से जोड़ कर हमने गलती की थी : उद्धव ठाकरे 

फडणवीस ने कांग्रेस-एनसीपी से शिवसेना के गठबंधन पर उठाया सवाल तो उद्धव ने दिखाया आईना 

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
ठाकरे ने कहा कि बीजेपी से लंबे वक्त तक गठबंधन हमारी गलती थी 
i
ठाकरे ने कहा कि बीजेपी से लंबे वक्त तक गठबंधन हमारी गलती थी 
(फोटो : Altered by quint hindi)

advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी शिवसेना ने धर्म को राजनीति से जोड़ कर गलती की थी. उन्होंने यह भी कहा कि लंबे वक्त तक बीजेपी से गठबंधन रखना हमारी पार्टी की गलती थी.

गठबंधन के सवाल पर फडणवीस को दिया जवाब

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा में 24 दिसंबर को उद्धव ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के बयान पर अपनी पार्टी की नीतिगत गलती का जिक्र किया. दरअसल फडणवीस ने कांग्रेस और एनसीपी से गठबंधन के लिए शिवसेना का मखौल उड़ाया था.

सीएम फडणवीस ने कहा कि पार्टी हिंदुत्व में साझा विश्वास की वजह से बीजेपी के साथ जुड़ी रही. उन्होंने पूछा कि बीजेपी हमारे गठबंधन पर सवाल उठा रही है. लेकिन वह भी पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से गठबंधन कर चुकी है. बीजेपी का रामविलास पासवान की पार्टी से भी गठबंधन है. जबकि दोनों की विचारधारा बीजेपी की विचारधारा से मेल नहीं खाती.

उन्होंने कहा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आपने जनादेश की बात की है. लेकिन यह राजनीति है. हम शायद राजनीति और धर्म को मिला कर गलती कर रहे थे. उस समय हम यह भूल गए थे के धर्म को मानने वाले जुए में हार गए थे. 

शिवसेना बीजेपी के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरी थी. बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिली थीं. लेकिन सत्ता में भागीदारी को लेकर शिवसेना से इसका तालमेल नहीं हो पाया. शिवसेना का कहना था कि बीजेपी ने चुनाव से पहले गठबंधन के दौरान उसे ढाई साल तक चीफ मिनिस्टर का पद ऑफर किया था. लेकिन अब यह मुकर रही है. जबकि बीजेपी का कहना था कि शिवसेना के साथ उसकी ऐसी कोई बात नहीं हुई थी. बीजेपी के साथ इस तकरार के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर बहुमत जुटाया और सरकार बनाई. शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे सीएम बने. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना अपने गठबंधन साथियों के साथ बेहतरीन तालमेल के साथ सरकार चलाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT