महाराष्ट्र सरकार ने पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में कटौती की है, वहीं सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और विधायक आदित्य ठाकरे को Z सिक्योरिटी दी गई है. आदित्य ठाकरे को अभी तक Y+ सिक्योरिटी मिली हुई थी, जिसे अपग्रेड करके Z कर दी गई है. महाराष्ट्र सरकार ने हाईप्रोफाइल लोगों की सुरक्षा की समीक्षा के बाद ये फैसला लिया है.
महाराष्ट्र में 97 लोगों को सुरक्षा दी गई है. कई लोगों की सिक्योरिटी में बदलाव भी किया गया है. जिन लोगों की सुरक्षा घटाई गई है, उनमें सचिन तेंदुलकर के अलावा उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक भी हैं. बीजेपी नेता एकनाथ खडसे की सिक्योरिटी में भी कटौती हुई है.
सचिन तेंदुलकर को X कैटिगरी की सिक्योरिटी दी गई है, जिसके तहत उनके साथ एक पुलिस कॉन्स्टेबल 24 घंटे रहता है. अब सचिन से सुरक्षा ले ली गई है. हालांकि उनके साथ एस्कॉर्ट रहेगा. सचिन तेंदुलकर क्रिकेटर के साथ-साथ राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. उन्हें भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है. सचिन ने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उन्हें क्रिकेट का भगवान तक कहा जाता है.
वहीं शरद पवार की Z+ सिक्योरिटी को बरकरार रखा गया है. शरद पवार के भतीजे अजीत पवार की Z सिक्योरिटी भी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- उद्धव सरकार की कर्जमाफी योजना को क्यों धोखा बता रहा विपक्ष?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)