advertisement
बीजेपी नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने भरे जनता दरबार में एक पुलिस अधिकारी को वर्दी उतार देने की धमकी दे डाली. एक व्यक्ति की शिकायत का निपटारा करने के दौरान अश्विनी चौबे भड़क गए और उन्होंने पुलिस दारोगा को जमकर फटकार लगाई. जब मंत्री जी दारोगा को डांट रहे थे तब पुलिस के बड़े अधिकारी भी वहां मौजूद थे.
दरअसल बक्सर में अश्विनी चौबे एक जनता दरबार में पहुंचे थे. इस दौरान एक शख्स उनके पास पहुंचा और कहा कि पुलिस ने उन्हें गुंडा करार दे दिया है. इस पर केंद्रीय मंत्री ने दारोगा से सवाल करने शुरू कर दिए. दारोगा ने बताया कि क्यों उस शख्स खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. दारोगा के सफाई देने से पहले ही अश्विनी चौबे ने दारोगा से कहा-
चौबे ने इस दौरान दारोगा को कहा कि आपको आम आदमी गुंडा दिखाई देता है. जो गुंडा है उस पर कार्रवाई नहीं होती लेकिन सीधे लोगों का नाम गुंडा रजिस्टर में डाल दिया जाता है. हैरानी वाली बात ये है कि जब केंद्रीय मंत्री ने दारोगा को डांटना शुरू किया तो वहां मौजूद सभी लोग हंसने और तालियां बजाने लगे. हालांकि अश्विनी चौबे ने ऐसा करने से उन्हें मना किया.
इससे पहले भी कई बार नेताओं के अधिकारियों को धमकाने के मामले सामने आए हैं. कई जनसभाओं और सार्वजनिक तौर पर अधिकारियों के साथ ऐसा बदसलूकी आम बात हो चुकी है. फिर चाहे वो बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का नगर निगम अधिकारी को बैट से पीटना हो या फिर आजम खान का जिला मजिस्ट्रेट से जूता साफ करवाने वाला बयान, नेताओं ऐसे कई वीडियो और बयान हर दूसरे दिन सामने आते रहते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 24 Sep 2019,02:57 PM IST