advertisement
उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) में 2017 में रेप कांड में सर्वाइवर ने रविवार, 16 जनवरी को अपना एक वीडियो जारी करके नया आरोप लगाया. उनका कहना है कि उसकी मां को कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Elections 2022) में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उन्नाव सदर से प्रत्याशी बनाया है. यह बात बीजेपी को अच्छी नहीं लगी, इस वजह से गलत तरीके से वीडियो वायरल किए जा रहे हैं.
इससे पहले उन्नाव रेप कांड में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ने पीड़िता की मां को कांग्रेस पार्टी से टिकट दिए जाने पर वीडियो जारी करके अपनी प्रतिक्रिया दी. इसी वीडियो को रेप सर्वाइवर ने गलत बताया है.
उन्नाव रेप केस में सर्वाइवर ने रविवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने बीजेपी और विपक्ष पर कई तरह के आरोप लगाए. उन्होंने एक पत्र भी जारी किया जिसमें देश के सभी अधिकारियों और मीडियाकर्मियों को संबोधित किया गया है.
सर्वाइवर ने उन्नाव रेप कांड में दोषी कुलदीर सिंह सेंगर के परिवार और कुछ विरोधियों पर वीडियो जारी करने का आरोप लगाया और कहा, इसका कोई आधार नहीं है.
रेप सर्वाइवर ने कहा कि मेरी मां को कांग्रेस पार्टी ने उन्नाव सदर का प्रत्याशी बनाया है यह बात विरोधियों को अच्छी नहीं लगी. इस वजह से गलत तरीके से वीडियो जारी किए जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि "मेरा एक ही मकसद है माता जी को चुनाव जिताना व गरीब तबके के लोगों की मदद करना और क्षेत्र का विकास करना."
उन्नाव रेप कांड में मुख्य आरोपी और पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने वीडियो जारी कर रेप सर्वाइवर की मां को कांग्रेस का टिकट दिए जाने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा गांधी पर उठाया सवाल. उन्होंने वीडियो जारी करके कहा था कि,
बता दें कि उन्नाव रेप सर्वाइवर के साथ साल 2017 में रेप किया गया था. इस मामले में विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर को उम्रकैद की सजा हुई है. कुलदीप सिंह सेंगर बीजेपी से विधायक थे. 2019 में पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 17 Jan 2022,09:21 AM IST