मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मौर्य के घर योगी-साथ में होसाबले,इस ‘लंच डिप्लोमेसी’ के क्या मायने

मौर्य के घर योगी-साथ में होसाबले,इस ‘लंच डिप्लोमेसी’ के क्या मायने

सीएम बनने के बाद Yogi Adityanath पहली बार Keshav Prasad Maurya के घर पहुंचे

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
Keshav Prasad Maurya के घर पर Yogi Adityanath
i
Keshav Prasad Maurya के घर पर Yogi Adityanath
(फोटो: @kpmaurya1)

advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election) से पहले अपनी सरकार में बदलाव की अटकलों के बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर पहुंचे. योगी आदित्यनाथ के साथ दोपहर के खाने पर आरएसएस के वरिष्ठ नेता भी शामिल थे. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद करीब साढ़े चार साल के कार्यकाल में ये पहला मौका है जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने केशव प्रसाद मौर्य के घर का रुख किया.

लंच डिप्लोमेसी

हालांकि इस ‘लंच डिप्लोमेसी’ के बारे में कहा जा रहा है कि केशव मौर्य के नवविवाहित बेटे और बहु को आशीर्वाद देने के लिए सीएम आए थे लेकिन जो दिलचस्पी बात ये है कि इस मुलाकात के मौके पर आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसाबले, संयुक्त महासचिव कृष्ण गोपाल और क्षेत्र प्रचारक अनिल के साथ-साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद थे.

अब उत्तर प्रदेश में बीजेपी मिशन 2022 को लेकर सियासी मंथन कर रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मौर्य के आवास पर लंच के लिए जाने को लेकर अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.

ऐसा इसलिए क्योंकि, अभी हाल ही में केशव मौर्य ने बयान दिया था कि यूपी में मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव के बाद तय किया जाएगा, जिस पर राजनीतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था और पार्टी नेतृत्व के मुद्दे पर बंटी नजर आ रही थी.

माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ का केशव प्रसाद मौर्य के सरकारी आवास पर जाना यूपी बीजेपी और प्रदेश में एक जुटता का संदेश देने की कोशिश है. मुख्यमंत्री करीब डेढ़ घंटा तक केशव प्रसाद मौर्य के घर पर रहे. हालांकि योगी इससे पहले केशव के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि देने कौशाम्बी जा चुके हैं.

इस मुलाकात का एक मतलब ये भी समझा जा सकता है कि यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर संघ और बीजेपी किसी भी तरह के जोखिम उठाने को तैयार नहीं है. पार्टी नहीं चाहती कि लोगों के बीच यह संदेश जाए कि पार्टी में ऑल इज नॉट वेल, इसलिए ऐसी मुलाकातें जरूरी हैं.

जिस तरह से एके शर्मा को बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बनाकर बीच का रास्ता निकाला गया उसमें संघ की भूमिका देखी गई. अब संघ महासचिव दत्तात्रेय होसाबले की मौजूदगी में योगी और मौर्या का एक साथ लंच पर आने को भी इसी नजरिए से देखा जा सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीएल संतोष 20 दिन में दूसरी बार पहुंचे है यूपी

वहीं दूसरी ओर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष (BL Santosh) 20 दिनों में दोबारा उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं. वो लगातार पार्टी नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं. इससे पहले भी वो लखनऊ आए थे और यूपी को लेकर पार्टी अध्यक्ष को सरकार और संगठन के कामकाज की रिपोर्ट सौंपी थी. बीएल संतोष के दिल्ली वापसी के बाद खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली आए और पीएम मोदी और अमित शाह से मिले थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 23 Jun 2021,10:29 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT