मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अखिलेश पर भड़कीं मायावती,कहा-संकीर्ण राजनीति में माहिर,पड़ेगी फूट

अखिलेश पर भड़कीं मायावती,कहा-संकीर्ण राजनीति में माहिर,पड़ेगी फूट

2019 लोकसभा चुनाव में एक साथ थे मायावती-अखिलेश

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
20 मई 2019 को आखिरी बार अखिलेश पहुंचे थे मायावती से मिलने
i
20 मई 2019 को आखिरी बार अखिलेश पहुंचे थे मायावती से मिलने
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) होने हैं, उससे पहले तोड़-जोड़ और बयानों के तीर चल रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी (BSP) के करीब 9 बागी विधायकों के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की अटकलें और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की खबरों के बाद मायावती (Mayawati) ने तीखा हमला बोला है. मायावती ने समाजवादी पार्टी के को दलित-विरोधी बताया है और संकीर्ण राजनीति में माहिर होने का आरोप लगाया है.

मायावती ने कहा कि अखिलेश यादव जिन विधायकों से मिले हैं उन लोगों को काफी पहले ही समाजवादी पार्टी और एक उद्योगपति से मिली भगत के कारण बीएसपी से निलम्बित किया जा चुका है.

मायावती ने अपने ट्वीट में कहा,

घृणित जोड़तोड़, द्वेष व जातिवाद आदि की संकीर्ण राजनीति में माहिर समाजवादी पार्टी द्वारा मीडिया के सहारे यह प्रचारित करना कि बीएसपी के कुछ विधायक टूट कर सपा में जा रहे हैं घोर छलावा है. जबकि उन्हें काफी पहले ही समाजवादी पार्टी और एक उद्योगपति से मिलीभगत के कारण राज्यसभा के चुनाव में एक दलित के बेटे को हराने के आराप में बीएसपी से निलम्बित किया जा चुका है.

मायावती ने कहा- SP में पड़ेगी फूट

मायावती ने आगे कहा, “समाजवादी पार्टी अगर इन निलंबित विधायकों के प्रति थोड़ी भी ईमानदार होती तो अब तक इन्हें अधर में नहीं रखती. क्योंकि इनको यह मालूम है कि बीएसपी के अगक इन विधायकों को लिया तो समाजवादी पार्टी में बगावत और फूट पड़ेगी, जो बीएसपी में आने को आतुर बैठे हैं.

जगजाहिर तौर पर SP का चाल, चरित्र व चेहरा हमेशा ही दलित-विरोधी रहा है, जिसमें थोड़ा भी सुधार के लिए वह कतई तैयार नहीं. इसी कारण SP सरकार में बीएसपी सरकार के जनहित के कामों को बंद किया व खासकर भदोई को नया संत रविदास नगर जिला बनाने को भी बदल डाला, जो अति-निन्दनीय. वैसे बीएसपी के निलंबित विधायकों से मिलने आदि का मीडिया में प्रचारित करने के लिए कल किया गया SP का यह नया नाटक यूपी में पंचायत चुनाव के बाद अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए की गई पैंतरेबाजी ज्यादा लगती है. यूपी में बीएसपी जन आकांक्षाओं की पार्टी बनकर उभरी है जो जारी रहेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से बीएसपी के बागी विधायकों के एक दल ने मुलाकात की है. पहले खबरें आ रही थीं कि बीएसपी से निलंबित 9 विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. फिलहाल इन विधायकों के समाजवादी पार्टी में जुड़ने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

2019 लोकसभा चुनाव में एक साथ थे मायावती-अखिलेश

2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के हाथों करारी हार के बाद 2019 लोकसभा चुनाव में पुरानी दुशमनी को भुलाकर अखिलेश यादव और मायावती की पार्टी ने एक साथ चुनाव लड़ा था. जिसका सीधा फायदा मायावती को हुआ. लोकसभा में बीएसपी जीरो से 10 सासंद वाली पार्टी बन गई. वहीं समाजवादी पार्टी 5 सीटों पर सिमट गई. लेकिन चुनाव के ठीक बाद मायावती ने समाजवादी पार्टी पर इलजाम लगाते हुए गठबंधन से खुद को अलग कर लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 16 Jun 2021,12:08 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT