advertisement
यूपी चुनाव के एग्जिट पोल में योगी आदित्यनाथ की वापसी हो रही है. अखिलेश बहुमत से बहुत दूर हैं. नतीजे 10 मार्च को आएंगे, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के जरिए तस्वीर कुछ साफ होती दिख रही है. ऐसे में सी वोटर और इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के जरिए समझते हैं कि किस चरण और क्षेत्र में यूपी चुनाव की हवा बदल गई?
सी वोटर के मुताबिक, पहले चरण में बीजेपी को 43, एसपी को 32, कांग्रेस को 5 और बीएसपी को 17 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक, बीजेपी को 49, एसपी को 34, बीएसपी को 12 और कांग्रेस को 3 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे हैं. यानी पहले फेज में अखिलेश और जयंत चौधरी की जो हवा थी, वह सिर्फ टीवी या अखबारों में ही दिखी. जमीन पर असर न के बराबर था.
दूसरे चरण में 9 जिलों में वोट डाले गए. सी वोटर ने बीजेपी को 39, एसपी को 42, कांग्रेस को 2 और बीएसपी को 13 प्रतिशत वोट दिए. इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में बीजेपी को 42, एसपी को 43, बीएसपी को 11, कांग्रेस को 2 और अन्य को 2 प्रतिशत वोट मिले.
दूसरे चरण में यूपी के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में मतदान हुआ. कुल 9 जिले थे, जिनमें सबसे ज्यादा वोट पड़ने वाले टॉप 6 जिले अमरोहा, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद और बरेली हैं. यानी 9 में से 6 मुस्लिम आबादी वाले जिलों में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई. इन सीटों पर एग्जिट पोल भी एसपी को हावी बता रहे हैं.
सी वोटर के मुताबिक, तीसरे चरण में बीजेपी को 41, एसपी को 33, कांग्रेस को 5, बीएसपी को 17 और अन्य को 4 प्रतिशत वोट पड़े. इंडिया टुडे एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 46, एसपी को 36, बीएसपी को 13 और कांग्रेस को 3 प्रतिशत वोट मिले. इस चरण में बीजेपी को 59 में से 48 सीट मिल सकती है. एसपी को सिर्फ 11 सीटें.
चौथे चरण को लेकर सी वोटर के एग्जिट पोल बताते हैं कि बीजेपी को 40, एसपी को 33, कांग्रेस को 6 और बीएसपी को 18 प्रतिशत वोट पड़े. वहीं इंडिया टुडे एग्जिट पोल में बीजेपी को 49, एसपी को 35, बीएसपी को 11 और कांग्रेस को 3 प्रतिशत वोट मिले.
सी वोटर के मुताबिक, पांचवें चरण में बीजेपी को 40, एसपी को 31, कांग्रेस को 8, बीएसपी को 15 और अन्य को 6 प्रतिशत वोट मिले. वहीं इंडिया टुडे ने बीजेपी को 44, एसपी को 14 और कांग्रेस को 1 सीट मिलती दिख रही है. यानीं पांचवें चरण में एसपी की बुरी हार हुई.
सी वोटर के मुताबिक, छठे चरण में बीजेपी को 39, एसपी को 33, कांग्रेस को 5, बीएसपी को 19 और अन्य को 4 प्रतिशत वोट मिले. वहीं इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में बीजेपी को 47, एसपी को 35, बीएसपी को 11 और कांग्रेस को 3 प्रतिशत वोट मिले.
सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, सातवें चरण में बीजेपी को 40, एसपी को 33, कांग्रेस को 5, बीएसपी को 18 और अन्य को 4 प्रतिशत वोट मिले. वहीं इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में बीजेपी को 44, एसपी को 35, बीएसपी को 15 और कांग्रेस को 3 प्रतिशत वोट पड़े. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 36, एसपी को 18 सीटें मिल सकती हैं.
एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण को छोड़ दें तो बाकी के 6 चरणों में बीजेपी हावी रही. हर चरण में कुछ वोट प्रतिशत के मार्जिन से बढ़त बनाए हुए दिखी. 10 मार्च को पता चल जाएगा कि यूपी की जनता ने अखिलेश-जयंत चौधरी की जोड़ी को पसंद किया या फिर योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर वाली छवि पर वोट किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined