advertisement
मंगलवार, 7 दिसंबर का दिन यूपी की राजनीति के लिहाज से काफी अहम रहा. एक ओर जहां पीएम मोदी ने गोरखपुर में रैली की वहीं लगभग उसी वक्त एसपी चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आरएलडी के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने मेरठ में संयुक्त रैली कर बीजेपी पर हमला बोला. इस रैली में SP-RLD के गठबंधन का औपचारिक ऐलान भी किया गया.
इस रैली में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ''गठबंधन के पहले कार्यक्रम के दिन ही ऐलान हुआ था कि यूपी से बीजेपी का सफाया होगा, आज का जनसैलाब बता रहा है कि बीजेपी का सूरज पश्चिम (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) में डूब जाएगा, यह हमेशा के लिए डूबेगा. किसानों का इनकलाब होगा और 222 में बदलाव होगा.''
कार्यक्रम में जयंत चौधरी ने एसपी-आरएलडी गठबंधन पर कहा, ''हम और अखिलेशजी मिलकर यूपी को डबल इंजन की सरकार देंगे. जब हमारी सरकार बनेगी तो मेरठ में किसानों के लिए स्मारक बनाएंगे.''
इस रैली में अखिलेश और जयंत ने बीजेपी और योगी सरकार पर किसानों के अपमान का आरोप लगाया. टीईटी पेपर लीक, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर दोनों नेताओं ने योगी सरकार को घेरा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined