उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव से पहले अलग-अलग पार्टियों के नेताओं की मुलाकात जारी है. कहीं सीट शेयरिंग पर बात हो रही है, तो कहीं क्षेत्रीय पार्टियों को गठबंधन के लिए लुभाया जा रहा है और कहीं हाल-चाल पूछने तक के लिए नेता एक-दूसरे से मिल रहे हैं. अब इन नेताओं की मुलाकात भले ही हाल-चाल पूछने के लिए हो रही हो, लेकिन इनके भी राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. हाल ही में हुई कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और आरएलडी नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की मुलाकात सुर्खियों में है.
प्रियंका गांधी 31 अक्टूबर को गोरखपुर में जनसभा करके दिल्ली लौट रहीं थीं, वहीं लखनऊ में अपनी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी करने के बाद जयंत चौधरी भी दिल्ली वापस जा रहे थे. लेकिन इस बीच लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर प्रियंका और जयंत की मुलाकात हो गई.
जानकारी के मुताबिक, जयंत चौधरी को अपनी रुटीन फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन प्रियंका गांधी ने जयंत को अपने चार्टर प्लेन से दिल्ली ड्रॉप करने का ऑफर दिया और फिर दोनों एक साथ दिल्ली के लिए उड़ गए. वीआईपी लाउंज और चार्टर प्लेन में हुई दोनों नेताओं की मुलाकात को वैसे तो अनौपचारिक बताया जा रहा है लेकिन राजनीतिक विश्लेषक इसके मायने जरूर निकाल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक यूपी चुनाव को लेकर दोनों में लंबी बात हुई.
समाजवादी पार्टी (SP) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) का गठबंधन तय माना जा रहा है लेकिन अब तक इस की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. बता दें कि इससे पहले फ्लाइट में प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव की भी मुलाकात हो चुकी है.
कांग्रेस ने महिलाओं के लिए घोषणा पत्र जारी किया
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महिलाओं के लिए इससे पहले भी कुछ ऐलान किए थे. लेकिन अब प्रियंका ने महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी किया है. इस घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी ने "लड़की हूं लड़ सकती हूं" के नारे को दोहराते हुए कई चुनावी वादे किए हैं.
कांग्रेस का महिलाओं से वादा-
छात्राओं को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी
आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर महीने 10,000 रुपए मानदेय
नए सरकारी पदों पर नियुक्तियों में महिलाओं को 40 प्रतिशत आरक्षण
वृद्धा-विधवा को हर महीने 1000 रुपये पेंशन
उत्तर प्रदेश की वीरांगनाओं के नाम पर प्रदेश भर में 75 दक्षता विद्यालय खोलना
महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा
सालाना 3 मुफ्त गैस सिलेंडर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)