ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी ने दिया जयंत चौधरी को ऑफर, चार्टर प्लेन में हुई लंबी बात

राजनीतिक विश्लेषक इसके मायने निकाल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक यूपी चुनाव को लेकर दोनों में लंबी बात हुई.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव से पहले अलग-अलग पार्टियों के नेताओं की मुलाकात जारी है. कहीं सीट शेयरिंग पर बात हो रही है, तो कहीं क्षेत्रीय पार्टियों को गठबंधन के लिए लुभाया जा रहा है और कहीं हाल-चाल पूछने तक के लिए नेता एक-दूसरे से मिल रहे हैं. अब इन नेताओं की मुलाकात भले ही हाल-चाल पूछने के लिए हो रही हो, लेकिन इनके भी राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. हाल ही में हुई कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और आरएलडी नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की मुलाकात सुर्खियों में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी 31 अक्टूबर को गोरखपुर में जनसभा करके दिल्ली लौट रहीं थीं, वहीं लखनऊ में अपनी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी करने के बाद जयंत चौधरी भी दिल्ली वापस जा रहे थे. लेकिन इस बीच लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर प्रियंका और जयंत की मुलाकात हो गई.

जानकारी के मुताबिक, जयंत चौधरी को अपनी रुटीन फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन प्रियंका गांधी ने जयंत को अपने चार्टर प्लेन से दिल्ली ड्रॉप करने का ऑफर दिया और फिर दोनों एक साथ दिल्ली के लिए उड़ गए. वीआईपी लाउंज और चार्टर प्लेन में हुई दोनों नेताओं की मुलाकात को वैसे तो अनौपचारिक बताया जा रहा है लेकिन राजनीतिक विश्लेषक इसके मायने जरूर निकाल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक यूपी चुनाव को लेकर दोनों में लंबी बात हुई.

समाजवादी पार्टी (SP) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) का गठबंधन तय माना जा रहा है लेकिन अब तक इस की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. बता दें कि इससे पहले फ्लाइट में प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव की भी मुलाकात हो चुकी है.

0

कांग्रेस ने महिलाओं के लिए घोषणा पत्र जारी किया

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महिलाओं के लिए इससे पहले भी कुछ ऐलान किए थे. लेकिन अब प्रियंका ने महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी किया है. इस घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी ने "लड़की हूं लड़ सकती हूं" के नारे को दोहराते हुए कई चुनावी वादे किए हैं.

कांग्रेस का महिलाओं से वादा-

  • छात्राओं को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी

  • आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर महीने 10,000 रुपए मानदेय

  • नए सरकारी पदों पर नियुक्तियों में महिलाओं को 40 प्रतिशत आरक्षण

  • वृद्धा-विधवा को हर महीने 1000 रुपये पेंशन

  • उत्तर प्रदेश की वीरांगनाओं के नाम पर प्रदेश भर में 75 दक्षता विद्यालय खोलना

  • महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा

  • सालाना 3 मुफ्त गैस सिलेंडर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×