Home News Politics किसानों को 300 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान- अखिलेश ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन अभियान
किसानों को 300 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान- अखिलेश ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन अभियान
अखिलेश ने चुनाव से ठीक पहले बड़ा दांव खेला है.
क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
i
अखिलेश यादव
(फोटो: ट्टिटर)
✕
advertisement
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले अखिलेश यादव ने राज्य के लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान किया है. अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनकी पार्टी की यूपी में सरकार बनी तो लोगों को बिजली मुफ्त दी जाएगी. अखिलेश ने चुनाव से ठीक पहले बड़ा दांव खेला है.
समाजवादी पार्टी कल से इसका अभियान चलाने जा रही है कि जो लोग 300 यूनिट फ्री बिजली चाहते हैं वह लोग रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरे. इसलिए यह अपील है जिनके पास वर्तमान में घरेलू कनेक्शन है उनके बिजली बिल पर जो नाम लिखकर आता है वही नाम लिखवाए. जिनके पास अभी घरेलू बिजली कनेक्शन नहीं है और जो भविष्य में लेने वाले हैं वह लोग आधार कार्ड और राशन कार्ड में लिखा नाम ही लिखवाएं. 300 यूनिट फ्री बिजली देने का अभियान कल से शुरू होने जा रहा है अपना नाम लिखवाए 300 यूनिट फ्री बिजली पाएं.
अखिलेश यादव
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश बीजेपी पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सबसे ज्यादा दागी लोगों को टिकट दिया है.