मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP चुनाव: फत्तेपुर गांव के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार, 'रोड नहीं वोट नही'

UP चुनाव: फत्तेपुर गांव के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार, 'रोड नहीं वोट नही'

गांव के लोगों ने बैनर लेकर प्रदर्शन किया और मतदान न करने का एलान किया

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव</p></div>
i

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

thequint

advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election में सियासी घमासान मचा हुआ है. जहां एक तरफ बीजेपी क्षेत्र में विकास दावा करती हुऊ जनविश्वास यात्रा निकाल रही है. वहीं घाटमपुर विधानसभा के फत्तेपुर गांव में सड़क के गड्ढों से परेशान गांववालों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है, जिससे विधानसभा में खलबली मच गई है. ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर "रोड नहीं तो वोट नहीं" का बैनर लगा कर विरोध प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 15-20 सालों से उनके गावों को मुख्य हाइवे से जोड़ने वाली सड़क विशालकाय गड्ढों में गुम हो गई है. प्राथमिक स्कूल के ठीक सामने से गुजरी मुख्य सड़क के बड़े बड़े गड्ढों में भरे पानी मे स्कूल जाने वाले बच्चे गिर कर घायल हो जाते हैं.

गांव के लोगों ने बैनर लेकर प्रदर्शन किया और मतदान न करने का एलान किया, गांव के प्रधान सुधीर कोरी के मुताबिक 'ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण को प्रस्ताव भी भिजवाया गया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री कमलारानी वरुण और वर्तमान बीजेपी विधायक उपेन्द्र पासवान के सामने बार-बार सड़क की समस्या रखने पर भी किसी का ध्यान नहीं गया है, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं और मतदान बहिष्कार का मन बना चुके हैं.'

मामले पर क्षेत्रीय बीजेपी विधायक उपेन्द्र पासवान ने माना की बहुत गड्ढे सड़क पर हैं और बरसात से जलभराव भी हो चुका है. अगली विधायकी में सड़क बनवाई जाएगी.'

(इनपुट विवेक)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 15 Jan 2022,11:28 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT