मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP Nikay Chunav: गोरखपुर में कथित गड़बड़ी पर प्रशासन-"बिजली कटने से दिक्कत आई"

UP Nikay Chunav: गोरखपुर में कथित गड़बड़ी पर प्रशासन-"बिजली कटने से दिक्कत आई"

UP Nagar Nikay Chunav Results 2023 Updates: यूपी नगर निकाय चुनाव के परिणाम

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>UP Nikay Chunav Results Live</p></div>
i

UP Nikay Chunav Results Live

(फोटो - क्विंट हिंदी)

advertisement

UP Municipal Election 2023 Result Live Updates: उत्तर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है. यूपी नगर निकाय की कुल 760 सीटों के लिए मतदान दो चरणों में हुआ था, जिसमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत सीटें है. नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का दबदबा है. अधिकतर सीटों पर बीजेपी जीत के करीब है. यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के दौरान 37 जिलों में 52 फीसदी तो दूसरे चरण के दौरान 38 जिलों में 53 फीसदी वोटिंग हुई थी.

यहां पढ़ें यूपी निकाय चुनाव परिणाम से जुड़े सारे अपडेट्स:

कर्नाटक चुनाव के नतीजों से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें.

  • यूपी निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी

  • 760 सीटों के लिए दो चरणों में हुआ था मतदान

  • BJP, SP, BSP, कांग्रेस और AAP के बीच है मुकाबला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

UP Election Result Live: एटा के जलेसर नगपालिका से बीजेपी प्रत्याशी ने बहुत कम अंतर से जीत दर्ज की

UP Election Result Live: सहारणपुर-छुटमलपुर नगर पंचायत में जीत के बाद हंगामा

UP Election Result Live: आजमगढ़ नगरपालिका से समाजवादी पार्टी के सरफराज ने जीत हासिल की

UP Election Result Live: कौशांबी के मंझनपुर नगरपालिका में बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार ने जीत हासिल की

UP Election Result Live: मुरादाबाद मेयर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ने जीत हासिल की

UP Election Result Live: कानपुर देहात से बीएसपी प्रत्याशी की जीत

UP Election Result Live: उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत के बाद बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन किया.

UP Election Result Live: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में बीजेपी कार्यालय पहुंचे

UP Election Result Live: गोरखपुर में कथित गड़बड़ी पर प्रशासन- "बिजली कटने से दिक्कत आई"

गोरखपुर नगर निगम चुनाव काउंटिंग में एसपी नेता काजल निषाद ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए फिर से काउंटिंग की मांग की.

UP Election Result Live: यूपी के चंदौली में काउंटिंग सेंटर के बाहर बवाल

UP Election Result Live: बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी प्रयागराज के मोहत्सिमगंज वार्ड से हारे

UP Election Result Live: मेरठ की खरखौदा नगर पंचायत पर बीएसपी की जीत

UP Election Result Live: वोटों की गिनती को लेकर एसपी प्रत्याशी काजल निषाद का हंगामा

UP Election Result Live: सुल्तानपुर के कादीम नगर पंचायत में बीजेपी की जीत

UP Election Result Live: बरेली नगर निगम से बीजेपी के मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम की जीत हुई

UP Election Result Live: गोपीगंज नगर पालिका से बीजेपी की हार, निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र ने दर्ज की जीत

UP Election Result Live: प्रतापगढ़ के गड़वारा नगर पंचायत से बीजेपी नेता संगमलाल गुप्ता पीछे चल रहे हैं.

UP Election Result Live: नगर पालिका रामपुर से AAP प्रत्याशी सना खानम ने 10958 वोट से जीत दर्ज की

UP Election Result Live: सहारनपुर मेयर पद पर बीजेपी के अजय सिंह 8816 वोट से जीते

UP Election Result Live: चुनाव आयोग के अनुसार, यूपी की दोनों विधानसभा सीट स्वार और छानबे में अपना दल (एस) आगे

चुनाव आयोग के अनुसार, यूपी की दोनों विधानसभा सीट रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे पर अपना दल (एस) आगे चल रही है. एसपी को स्वार में जोरदार झटका लगा है वहीं छावबे में एसपी ने कांटे की टक्कर दी है.

UP Election Result Live: चुनाव आयोग के अनुसार, यूपी की दोनों विधानसभा सीट स्वार और छानबे में अपना दल (एस) आगे

(फोटो- क्विंट हिंदी)

UP Election Result Live: उन्नाव| मौरावां नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी विवेक सेठ 599 से वोट से जीते

उन्नाव की मौरावां नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी विवेक सेठ 599 से वोट से जीते. विवेक सेठ को कुल 3,660 वोट मिले. निर्दलीय प्रत्याशी नवनीत शुक्ला को 3,061 वोट मिले.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

UP Election Result Live: स्वार और छानबे में अपना दल (एस) आगे

यूपी की स्वार विधानसभा के उपचुनाव में अपना दल (एस) के प्रत्याशी जीत के करीब हैं, एसपी प्रत्याशी काफी पीछे चल रहीं हैं. वहीं मिर्जापुर की छानबे सीट पर कभी एसपी की प्रत्याशी आगे तो कभी अपना दल (एस) की प्रत्याशी आगे चल रहीं हैं. दोनों में करीब 150 वोटों का अंतर हैं.

UP Election Result Live: नगर निगम में बीजेपी का दबदबा, बीएसपी एक सीट पर आगे

UP Election Result Live: आगरा नगर निगम से बीएसपी आगे चल रही है 

UP Election Result Live: अलीगढ़ में बीजेपी को बढ़त

UP Election Result Live: रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 1,631 वोटों से आगे

रामपुर की स्वार विधानसभा उप निर्वाचन के राउंड 10 में अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 32,157 वोटों के साथ आगे हैं, वहीं एसपी प्रत्याशी अनुराधा चौहान 30,526 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 1,631 वोटों से आगे हैं.

UP Election Result Live: मिर्जापुर की छानबे विधानसभा उप चुनाव में समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल 3,304 मतों से आगे

मिर्जापुर की छानबे विधानसभा उप चुनाव के छठे राउंड में समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल 3,304 मतों से आगे हैं.

-समाजवादी पार्टी कीर्ति कोल 16273

-अपना दल(S) रिंकी कोल 12969 वोट

UP Election Result Live: रामपुर में स्वार विधानसभा उप निर्वाचन में अपना दल के प्रत्याशी 987 वोट से आगे

रामपुर में स्वार विधानसभा उप निर्वाचन में अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 25,030 वोटों के साथ आगो हैं. एसपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 24,043 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 987 वोट से आगे चल रहे हैं.

UP Nagar Nikay Chunav Result: मैनपुरी में निर्दलीय प्रत्याशी और उनके समर्थक बीजेपी कार्यकर्ताओं से भिड़े, बीजेपी पर धांधली का आरोप 

मैनपुरी में निर्दलीय प्रत्याशी और उनके समर्थक बीजेपी कार्यकर्ताओं से भिड़े. निर्दलीय प्रत्याशी ने बीजेपी पर धांधली का आरोप लगाया है. साथ ही प्रशासन की मिलीभगत का भी आरोप लगया है.

UP Nagar Nikay Chunav Result: फिरोजाबाद नगर निगम चुनाव की मतगणना के पहले राउंड में बीजेपी आगे

फिरोजाबाद में नगर निगम चुनाव की मतगणना के पहले राउंड में बीजेपी को 1023 वोटों की बढ़त मिल गई है.

बीजेपी- 2958

एसपी- 1943

बीएसपी- 1058

कांग्रेस- 143

UP Nagar Nikay Chunav Result: अयोध्या नगर निगम में मेयर चुनाव में बीजेपी 9362 से आगे

UP Nagar Nikay Chunav Result: बरेली में 3 पार्षद प्रत्याशी जीते, दो बीजेपी से और एक निर्दलीय

बरेली में 3 पार्षद प्रत्याशी जीत चुके हैं. वार्ड 76 से निर्दलीय मोह नासिर जीते, वार्ड 72 से बीजेपी के मुकेश सिंघल जीते और वार्ड 51 से बीजेपी महेश राजपूत जीते है.

UP Nagar Nikay Chunav Result: मुरादाबाद में पहले राउंड में बीजेपी आगे है, दूसरे नंबर पर कांग्रेस है

मुरादाबाद में पहले राउंड में बीजेपी आगे है, दूसरे नंबर पर कांग्रेस है.

आम आदमी पार्टी 362

AIMIM 395

बीएसपी 2186

कांग्रेस 3628

बीजेपी 8768

एसपी 623

UP Nagar Nikay Chunav Result: 17 नगर निगम चुनाव के रुझानों में बीजेपी 16 पर आगे चल रही है, बीएसपी एक सीट पर आगे 

ओरैया के मतगणना कक्ष में निर्दलीय प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी पर मारपीट का आरोप लगाया

ओरैया के मतगणना कक्ष में प्रत्याशियों के बीच मारपीट हुई. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी प्रत्याशी ने निर्दलीय प्रत्याशी का सिर फोड़ दिया. पीड़ित निर्दलीय प्रत्याशी ने जिला प्रशाशन और बीजेपी प्रत्याशी पर आरोप लगाए हैं. औरैया सदर नगर पालिका के लिए तिलक इंटर कालेज में मतगणना हो रही है.

UP Nikay Chunav Results: 17 नगर निगम चुनाव के रुझानों में बीजेपी 14 पर आगे, एसपी 1, बीएसपी 1 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे

UP Nikay Chunav Results: 17 नगर निगम चुनाव के रुझानों में बीजेपी 14 पर आगे, एसपी 3 पर आगे

औरैया में 1 नगर पालिका और 6 नगर पंचायत समेत 7 नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना शुरू हुई

औरैया में 1 नगर पालिका और 6 नगर पंचायत समेत 7 नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. सदर नगर पालिका परिषद की मतगणना के लिए तिलक इंटर कालेज और दिबियापुर नगर पंचायत के लिए भारतीय विद्यालय में मतगणना चल रही है. 3 तहसील क्षेत्र में मतगणना शुरू हुई. भारी पुलिस बल तैनात की गई है. सबसे पहले शिक्षको के मतों की मतगणना शुरू हुई.

UP Nikay Chunav Results: वृंदावन नगर निगम मेयर कांग्रेस प्रत्याशी श्याम सुंदर उपाध्याय बिट्टू को मतगणना स्थल पर जाने से रोका गया

मथुरा| वृंदावन नगर निगम मेयर कांग्रेस प्रत्याशी श्याम सुंदर उपाध्याय बिट्टू को मतगणना स्थल पर जाने से रोका गया, श्याम सुंदर उपाध्याय ने प्रशासन पर मिली भगत का आरोप लगाया है. अभी तक गिनती शुरू नहीं हुई है. इसकी वजह मतगणना कर्मियों के देरी से आने को बताया गया है.

UP Nikay Chunav Results: चित्रकूट निकाय चुनाव की मतगणना के लिए स्ट्राग रूम को सभी प्रत्याशियों के सामने खोला गया

चित्रकूट निकाय चुनाव की मतगणना के लिए सभी प्रत्याशी इकठ्ठा हुए. स्ट्राग रूम को सभी प्रत्याशियों के सामने खोला गया. निकाय चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है. पांच राउंड में कर्वी नगर पालिका की मतगणना होगी.

यूपी निकाय चुनाव के नतीजों के मद्देनजर कई शहरों में सुरक्षा बढ़ाई गई

आज यूपी निकाय चुनाव के नतीजे आएंगे. इसके मद्देनजर मथुरा, मुरादाबाद, गोरखपुर समेत यूपी के कई शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

SP नें झोंकी पूरी ताकत

निकाय चुनाव के परिणाम से समाजवादी पार्टी के दिग्गजों का भविष्य भी तय होगा. पार्टी ने इस चुनाव के लिए कई बड़े नेताओं को अलग-अलग जिलों में मोर्चे पर लगाया था. इस चुनाव के परिणाम SP के कई दिग्गजों की लोकसभा की राह आसान बना सकती है.

प्रतापगढ़ में 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग

मतगणना 8 बजे से 6 केंद्रों पर होगी, 178 टेबल पर 940 कार्मिक 2 लाख 365 मतपत्रों की करेंगें गणना. एक नगरपालिका और 18 नगर पंचायतों के कुल 1915 उम्मीदवारों, जिसमें 267 अध्यक्ष और 1648 सभासदों की किस्मत का फैसला होगा.

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 13 May 2023,06:51 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT