ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

कर्नाटक: बोम्मई ने CM पद से दिया इस्तीफा, कांग्रेस ने कल बुलाई CLP की बैठक

Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के LIVE अपडेट्स यहां पढ़िए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Karnataka Election Results 2023 Live Updates: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की काउंटिंग जारी है. प्रदेश में इस बार कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. वहीं बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. जेडीएस तीसरे स्थान पर चल रही है.

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर राहुल गांधी ने कहा, "मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है. कर्नाटक में नफरत की बाजार बंद हुई है. मोहब्बत की दुकानें खुली हैं. हमने चुनाव में कर्नाटक की जनता से पांच वादे किए थे. हम उन वादों को पहले दिन पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे."

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की जीत जनता की जीत है. जनता ने एक भ्रष्ट सरकार को हराया है.

बता दें कि कर्नाटक में 10 मई 2023 को 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुए थे. मतदाताओं ने जमकर मतदान किया और 1957 के बाद के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. चुनाव आयोग के मुताबिक कर्नाटक में 73.19% मतदान हुआ था.

कर्नाटक के साथ ही यूपी नगर निकाय चुनाव के नतीजे यहां देखें.

स्नैपशॉट
  • कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी

  • कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर

  • बेंगलुरु में कल सुबह कांग्रेस विधायक दल की बैठक

  • कर्नाटक में काउंटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

  • कर्नाटक में 10 मई को हुआ था 73.19% मतदान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

10:00 PM , 13 May

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत को इस्तीफा सौंपा.

बसवराज बोम्मई ने नतीजे आने के बाद राज्यपाल थावरचंद गहलोत को इस्तीफा सौंपा दिया. इसके बाद उन्होंने कहा, "'मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:59 PM , 13 May

Karnataka Election Results 2023: कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, ''हमें इससे सीख लेनी चाहिए क्योंकि दक्षिण भारत ने उत्तर भारत को रास्ता दिखाया है.''

9:13 PM , 13 May

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "जनता के बीच में डबल इंजन की सरकार को वापस बनाने के लिए हमने प्रयास किए. 5 वर्षों में हमारी सरकार ने कर्नाटक में बहुत काम किया था लेकिन लोकतंत्र में जनता का जो निर्णय होता है उसे स्वीकार करना होता है."

8:56 PM , 13 May

कांग्रेस विधायक दल (CLP) की पहली बैठक कल शाम 5:30 बजे बुलाई गई है: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 13 May 2023, 6:41 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×