advertisement
यूपी के 18 जिलों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए शनिवार से नामांकन शुरू हो गया है. इन जिलों में शनिवार और रविवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक नामांकन दर्ज किया जा सकता है. बता दें कि यूपी में चार चरणों में पंचायत चुनाव के लिए मतदान होने हैं.
पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 15 अप्रैल को होगी. ये जिले हैं- सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही.
एक तरफ यूपी में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है दूसरी तरफ पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के केस तेजी से सामने आ रहे हैं. ऐसे में मार्च में ही राज्य चुनाव आयोग ने कुछ गाइडलाइंस जारी की थीं.
नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए गाइडलाइंस
सामान्य गाइडलाइंस
15 अप्रैल को पहले चरण के बाद 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 2 मई जारी होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined