मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आगरा:प्रियंका गांधी का ऐलान, वाल्मीकि समाज से होगा कांग्रेस का प्रत्याशी

आगरा:प्रियंका गांधी का ऐलान, वाल्मीकि समाज से होगा कांग्रेस का प्रत्याशी

आगरा पहुंची प्रियंका गांधी ने दलित समाज पर हो रहे अत्यााचार पर दुख जताया

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>यूपी: वाल्मीकि समाज से मिलने आगरा पहुंची प्रियंका गांधी, किया ये ऐलान</p></div>
i

यूपी: वाल्मीकि समाज से मिलने आगरा पहुंची प्रियंका गांधी, किया ये ऐलान

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

29 दिसंबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आगरा के वाल्मीकि समाज के लोगों से मिलने पहुंची. पिछले दिनों आगरा के वाल्मीकि समाज से संबंध रखने वाले एक व्यक्ति अरुण की हत्या कर दी गई थी. प्रियंका गांधी उसी समाज के लोगों का दर्द बांटने आगरा पहुंची हुई थीं.

उन्होंने कहा कि अरुण वाल्मीकि जी और उनके परिवार के साथ जो हुआ, उसके बाद से मेरे दिल में ये बात थी और मैं सोच रही थी कि हम क्या कर सकते हैं. समाज के साथ बार-बार अत्याचार हो रहे हैं.

वाल्मीकि समाज से एक व्यक्ति बनाया जाएगा कांग्रेस प्रत्याशी

इस दौरान उन्होंने वाल्मीकि समाज से संबंध रखने वाले एक व्यक्ति को आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज अपनी लड़ाई लड़ेगा और मजबूती से लड़ेगा, इस तरह के अत्याचार सहे नहीं जाएंगे.

मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि कुछ दिनों पहले समाज से चर्चा करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजा गया था. मैंने आज यहां पूछा कि यहां पर चुनाव लड़ने के लिए अपने ही समाज एक नाम मुझे दें, जो उनकी तरफ से कांग्रेस का उम्मीदवार बन सके, जिससे पूरे प्रदेश और देश में एक संदेश जाए कि आपने हमारे साथ इस तरह का अत्याचार किया और हम मजबूती से अपने हकों के लिए ल़ड़ रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रियंका गांधी ने वाल्मीकि परिवार से चर्चा करते हुए कहा कि मैं सोच रही थी कि किस तरह से आपके समाज को इस्तेमाल किया गया है. मैं हाथरस में भी गई थी, आप सब जानते हैं कि वहां पर क्या हुआ. उस लड़की को बदनाम किया गया, बिना माता-पिता की मौजूदगी के उसकी चिता जलाई गई.

आप लोग अपने एक व्यक्ति को चुनकर मुझे दें, जो कांग्रेस का प्रत्याशी बनकर यहां से चुनाव लड़ सके. मैं चाहती हूं कि एक करके देश की राजनीति में बदलाव लाया जाए और आप सबका प्रतिनिधित्व भी मजबूत हो. हम चाहते हैं कि पूरे देश में ये संदेश जाए कि आपने हमारे साथ ऐसा किया तो हम अपनी लड़ाई खुद लड़ सकते हैं.
प्रियंका गांधी, महासचिव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

उन्होंने अमेठी में एक बच्ची के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से हम पूर दलित समाज व खास तौर से आपके समाज पर रोज-रोज हादसे देख रहे हैं, वो चिंताजनक है. आपने कल भी देखा होगा, अमेठी में एक छोटी सी बच्ची बुरी तरह से मारा-पीटा गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 30 Dec 2021,08:48 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT