advertisement
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार, 29 दिसंबर को योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर अमेठी में दलित लड़की पर हुई क्रूरता को लेकर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि अगर दलित लड़की की पिटाई करने वाले दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो कांग्रेस इसके खिलाफ आंदोलन करेगी.
प्रियंका का ये बयान अमेठी में एक 16 साल की दलित लड़की के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आया है.
इस घटना के वीडियो को ट्वीटर पर शेयर कर प्रियंका ने लिखा कि, "अगर 24 घंटे के अंदर इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेस जोरदार आंदोलन कर आपको जगाने का काम करेगी."
अमेठी के पुलिस उपाधीक्षक अर्पित कपूर ने कहा कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित की है.
पुलिस ने लड़की से संपर्क किया था और उसके पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी सूरज सोनी, शिवम और सकल के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम, SC और ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और घटना रायपुर फुलवारी कस्बे की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined