मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: राज्यसभा चुनाव में 'अंतरात्मा' कर गई खेल- एसपी 2 पर ढेर, बीजेपी ने कैसे जीती 8 सीट?

UP: राज्यसभा चुनाव में 'अंतरात्मा' कर गई खेल- एसपी 2 पर ढेर, बीजेपी ने कैसे जीती 8 सीट?

Rajya Sabha Election: यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए बीजेपी ने अपनी ओर से 8 उम्मीदवार उतारे थे जबकि SP के 3 उम्मीदवार मैदान में थे.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP: राज्यसभा चुनाव में 'अंतरआत्मा' कर गई खेल</p></div>
i

UP: राज्यसभा चुनाव में 'अंतरआत्मा' कर गई खेल

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

उत्तरप्रदेश के अंदर राज्यसभा चुनाव में 'अंतरात्मा' वाला खेल हो गया. विधायकों की संख्या के हिसाब से 10 में से 7 सीट निश्चित तौर पर जीत रही बीजेपी ने 8 सीटों पर बाजी मार ली है. वो एहसानमंद है समाजवादी पार्टी के उन विधायकों की, जिन्होंने ठीक चुनाव के दिन पाला बदल लिया. 3 सांसद राज्यसभा में भेजने का सपना देख रहे एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव को 2 सीट पर जीत से संतोष करना पड़ा है. आपको हम यहां बताते हैं कि यूपी में खेला हुआ कैसे.

पहले आप उन तीनों राज्यों एक नतीजे जान लीजिए जहां मंगलवार, 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए.

उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की 15 सीटों के लिए आज वोटिंग हुई है. इनमें उत्तर प्रदेश की 10 सीटें, कर्नाटक की 4 सीटों और हिमाचल प्रदेश की 1 सीट के लिए वोटिंग हुई.

यूपी में बीजेपी 8 सीट जबकि एसपी 2 सीट पर विजयी रही. कर्नाटक में 3 कांग्रेस जबकि एक बीजेपी उम्मीदवार की जीत हुई है. हिमाचल में सरकार होने के बावजूद कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा और यहां की इकलौती सीट पर बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन विजयी रहे.

अब बात यूपी की. यहां की 10 राज्यसभा सीटों के लिए बीजेपी ने अपनी ओर से 8 उम्मीदवार उतारे. जबकि समाजवादी पार्टी ने 3 उम्मीदवारों को उतारा. इसलिए 1 सीट को लेकर मामला फंसता दिख रहा था.

सबसे अधिक वोट जया बच्चन को- जानिए किसे कितने वोट मिले?

बीजेपी के विजेता उम्मीदवार

  1. आरपीएन सिंह- 37 वोट

  2. सुधांशु त्रिवेदी चौधरी- 38 वोट

  3. तेजवीर सिंह- 38 वोट

  4. साधना सिंह- 38 वोट

  5. अमरपाल मौर्य- 38 वोट

  6. संगीता बलवंत- 38 वोट

  7. नवीन जैन- 38 वोट

  8. संजय सेठ- 29 वोट

समाजवादी पार्टी के विजेता उम्मीदवार

  1. जया बच्चन- 41 वोट

  2. रामजी लाल सुमन- 40 वोट

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आलोक रंजन (19 वोट) को हार का सामना करना पड़ा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओपी राजभर की पार्टी SBSP के एक विधायक जगदीश राय ने क्रॉस वोटिंग में अपना वोट जया बच्चन को दिया है.

दिन भर यूपी की राजनीति रही सरगर्म- खूब पलटी लगी 

सुबह जब वोटिंग शुरू हुई, तभी समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लग गया. उत्तर प्रदेश विधानसभा में पार्टी के चीफ व्हिप मनोज पांडे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. पार्टी के लिए संकेत बुरे थे क्योंकि मनोज पांडे और 7 अन्य समाजवादी पार्टी के विधायक 26 फरवरी की शाम को अखिलेश के डिनर समारोह से नदारद रहे थे.

अब जैसे-जैसे वोटिंग शुरू हुई, एक-एक कर एसपी के विधायक बीजेपी के पाले में खुले रूप से दिखने लगे. तस्वीरें भी सामने आईं और लगभग आधा दर्जन एसपी विधायक बीजेपी नेताओं के साथ दिखे और वो भी विक्ट्री पोज देते हुए.

Nand Kumar

अब जानिए एसपी के किन विधायकों ने पाला बदला.

  • मनोज पांडे- विधायक, ऊंचाहार (रायबरेली- बीजेपी के पक्ष में वोट

  • विनोद चतुर्वेदी- विधायक, कल्पी (जालौन)- बीजेपी के पक्ष में वोट

  • राकेश प्रताप सिंह- विधायक, गौरीगंज सदर (अमेठी)- बीजेपी के पक्ष में वोट

  • अभय सिंह- विधायक, गोसांईगंज, लखनऊ- बीजेपी के पक्ष में वोट

  • महाराजी प्रजापति- विधायक अमेठी- वोटिंग से किनारा कर लिया

  • पूजा पाल- विधायक, चायल (कौशांबी)- बीजेपी के पक्ष में वोट

  • राकेश पांडे- विधायक, जलालपुर (अंबेडकर नगर)- बीजेपी के पक्ष में वोट

  • आशुतोष मौर्य- विधायक, बिसौली- बीजेपी के पक्ष में वोट

    इसके अलावा अपना दल (कमेरावादी) की पल्लवी पटेल को लेकर भी सवाल उठे लेकिन उन्होंने कहा कि अपना वोट उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव ने विधायकों के साथ छोड़ने के सवाल पर क्या कहा?

अखिलेश यादव ने विधायकों की पलटने को लेकर चुनाव के बीच में कहा, "लोगों को धमकाया गया होगा. कुछ लोगों को सुरक्षा की चिंता रही होगाी. किसी को कुछ लाभ दिया होगा. इसलिए वे (बीजेपी के पाले में) चले गए होंगे. हमें सुनने में तो यहां तक आया है कि वे लोग पैकज भी दे रहे थे. इन विधायकों पर कार्रवाई निश्चित होगी क्योंकि पार्टी के हमारे साथियों का मानना है कि ऐसे लोगों को दूर कर दीजिए."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT