मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019योगी ने यूपी के किन 23 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया 

योगी ने यूपी के किन 23 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया 

योगी मंत्रिमंडल विस्तार में कुल 23 मंत्रियों ने ली शपथ

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
UP Mantrimandal Ministers List 2019: योगी मंत्रिमंडल विस्तार में कुल 23 मंत्रियों ने ली शपथ
i
UP Mantrimandal Ministers List 2019: योगी मंत्रिमंडल विस्तार में कुल 23 मंत्रियों ने ली शपथ
(फोटो:PTI)

advertisement

यूपी की योगी सरकार ने पहली बार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. जिसमें कुल 23 मंत्रियों ने शपथ ली है. इस विस्तार में कुछ नए चेहरों को भी जगह मिली है, वहीं कुछ मंत्रियों को प्रमोशन भी दिया गया है. यूपी सरकार में शामिल सभी विधायक मंत्रिमंडल विस्तार का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार 23 विधायकों को मंत्रिपद के लिए चुना गया. जानिए किन विधायकों को मिली योगी के मंत्रिमंडल विस्तार में जगह.

योगी सरकार के 6 नए कैबिनेट मंत्री

  1. डॉ. महेंद्र सिंह को यूपी कैबिनेट में जगह मिली है. महेंद्र सिंह प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं और वर्तमान में एमएलसी हैं. वो फिलहाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ग्राम्य विकास थे.
  2. योगी सरकार में दूसरे कैबिनेट मंत्री गन्ना राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेश राणा हैं. राणा शामली जिले के थाना भवन विधानसभा से बीजेपी विधायक हैं.
  3. भूपेंद्र सिंह चौधरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को भी कैबिनेट में जगह दी गई है. चौधरी मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं और वर्तमान में एमएलसी हैं.
  4. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल राजभर को भी प्रमोट किया गया है. राजभर वाराणसी जिले के शिवपुर से बीजेपी विधायक हैं. इनका प्रमोशन ओमप्रकाश राजभर की भरपाई माना जा रहा है.
  5. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राम नरेश अग्निहोत्री भी कैबिनेट में शामिल हुए हैं. अग्निहोत्री वर्तमान में वे मैनपुरी जनपद की भोगांव विधानसभा सीट से विधायक हैं. इससे पहले उन्हें कोई मंत्रिपद नहीं दिया गया था.
  6. कमल रानी वरुण भी पहली बार सीधे योगी कैबिनेट में शामिल हुई हैं. कमल रानी वरुण यूपी के कानपुर नगर जिले के घाटमपुर से विधायक हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  1. बीजेपी विधायक नील कंठ तिवारी को भी मंत्रिमंडल विस्तार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. तिवारी वाराणसी शहर दक्षिणी से विधायक हैं.
  2. कपिल देव अग्रवाल को भी योगी मंत्रिमंडल में जगह मिली है. उन्हें राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. अग्रवाल मुजफ्फरनगर सदर विधान सभा सीट से बीजपी विधायक हैं.
  3. सतीश द्विवेदी को भी योगी सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पद दिया गया है. द्विवेदी सिद्धार्थनगर के इटवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
  4. विधायक अशोक कटारिया भी अब योगी मंत्रिमंडल का एक चेहरा होंगे. कटारिया यूपी के बिजनौर के रहने वाले हैं और फिलहाल एमएलसी हैं.
  5. श्रीराम चौहान को योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में जगह दी गई. उन्हें भी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. चौहान संतकबीर नगर जिले के धनघटा से बीजेपी विधायक हैं.
  6. वाराणसी शहर उत्तरी सीट से बीजेपी के विधायक रवींद्र जायसवाल भी योगी सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने हैं. जायसवाल तीन बार के विधायक रह चुके हैं.

राज्य मंत्रियों की लिस्ट

  1. विधायक महेश गुप्ता को मंत्रिमंडल विस्तार में राज्य मंत्री बनाया गया है. महेश गुप्ता बदायूं जिले के बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं.
  2. आनंद स्वरूप शुक्ल को भी यूपी मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री का पद दिया गया है. आनंद स्वरूप बलिया जिले के सदर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं.
  3. बीजेपी विधायक विजय कश्यप को राज्य मंत्री बनाया गया है. कश्यप मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल सीट से बीजेपी विधायक हैं.
  4. विधायक डॉ. गिर्राज सिंह धर्मेश भी मंत्रिमंडल विस्तार में राज्य मंत्री बनाए गए हैं. धर्मेश यूपी की आगरा कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं.
  5. औरैया जिले के दिबियापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक लाखन सिंह राजपूत भी राज्य मंत्री बने हैं.
  6. विधायक नीलिमा कटियार को भी यूपी सरकार में राज्य मंत्री का पद दिया गया है. कटियार कानपुर जिले के कल्याणपुर से बीजेपी विधायक हैं.
  7. चौधरी उदयभान सिंह ने भी राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली. उदयभान आगरा जिले के फतेहपुरसीकरी विधानसभा के बीजेपी विधायक हैं.
  8. बुंदेलखंड के चित्रकुट सदर से बीजेपी विधायक चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने भी राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली.
  9. रमाशंकर सिंह पटेल को भी राज्य मंत्री का पद दिया गया है. पटेल अपना दल (एस) से मिर्जापुर से विधायक हैं.
  10. अजीत सिंह पाल कानपुर देहात जिले के सिकंद्रा विधानसभा सीट से विघायक हैं. उन्होंने भी इस बार योगी सरकार में राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली.
  11. बुलंदशहर के शिकारपुर के विधायक अनिल शर्मा को भी योगी मंत्रिमंडल का हिस्सा बनाया गया है. उन्होंने भी मंत्रिमंडल विस्तार में राज्य मंत्री पद की शपथ ली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 21 Aug 2019,03:07 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT