मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुलायम की बहू अपर्णा के BJP में जाने की अटकल, अखिलेश बोले परिवार में सब ठीक

मुलायम की बहू अपर्णा के BJP में जाने की अटकल, अखिलेश बोले परिवार में सब ठीक

पहले भी ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी जिसे परिवार ने सिरे से खारिज कर दिया था.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>UP Election: बीजेपी में शामिल हो सकती हैं मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव</p></div>
i

UP Election: बीजेपी में शामिल हो सकती हैं मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सूबे में राजनीतिक हलचल भी तेज होती नजर आ रही है. पिछले कई दिनों से बीजेपी के नेता समाजवादी पार्टी का दामन थाम रहे थे और अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

सूत्रों के मुताबिक बुधवार, 19 जनवरी को अपर्णा यादव बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकती हैं और इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे.

यह खबर सुर्खियों में आने के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है, क्योंकि अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं के परिवार से संबंध रखती हैं.

दिल्ली में ग्रहण कर सकती हैं सदस्यता

सूत्रों के मुताबिक अपर्णा यादव दिल्ली में हैं और राष्ट्रीय राजधानी में ही वो बुधवार, करीब सुबह 10 बजे बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकती हैं.

इसके अलावा मुलायम सिंह के रिश्तेदार और पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता भी बुधवार, 19 जनवरी को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अपर्णा यादव के बारे में पिछले कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो बीजेपी में शामिल हो सकती हैं, लेकिन परिवार ने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया था.

2017 में लखनऊ की कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर अपर्णा यादव ने विधानसभा का चुनाव लड़ा था और वो हार गई थीं.

बता दें कि हाल ही में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपर्णा यादव को टिकट देने के सवाल पर कहा था कि हमारे परिवार की चिंता हमसे ज्यादा बीजेपी को है. उन्होंने कहा था कि ये मामला परिवार का है और परिवार में सब कुछ ठीक है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 18 Jan 2022,10:56 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT