advertisement
आगामी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट (cabinet) में 7 नए मंत्रियों को शामिल किया है. कैबिनेट में शामिल नए मंत्रियों में जितिन प्रसाद, पल्टू राम, छतरपाल गंगवार , संगीता बलवंत बिंद, धर्मवीर प्रजापति, संजीव कुमार गोंड और दिनेश खटीक शामिल हैं.
इन नामों में एक ब्राह्मण चेहरा, 3 दलित और तीन ओबीसी समाज से हैं. राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य विधानसभा चुनावों से महीनों पहले यह विस्तार किया गया है और चुनाव को ध्यान में रखते हुए विभिन्न जातियों और समुदायों को एकसाथ साधने की कोशिश की गयी है.
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में मंत्रियों की कुल संख्या 60 हो सकती है. इससे पहले यूपी कैबिनेट में 23 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र मंत्री और 21 राज्यमंत्री थें, और 7 मंत्रियों की जगह खाली थी.
मेरठ से हस्तिनापुर के MLA दिनेश खटीक को भी नए कैबिनेट में जगह मिली है. गौरतलब है कि दिनेश खटीक पर हाल ही में मेरठ के एक वकील की मौत के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने की आईपीसी धारा 306 के तहत केस में नामजद किया गया था.
पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि बीजेपी राज्य में सत्ता में वापसी करेगी, चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी. मुख्यमंत्री ने घोषित किया कि राज्य के बारे में "धारणा" बदल गई है और उन्हें राज्य की 403 सीटों में से 350 से अधिक सीटें जीतने की उम्मीद है.
अन्य राज्यों में अपेक्षाकृत खराब प्रदर्शन के बाद, यूपी चुनाव को राज्य स्तर पर बीजेपी की "पकड़" की परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है. इस साल की शुरुआत में बीजेपी ने असम में सत्ता बरकरार रखी लेकिन बंगाल में ममता बनर्जी के खिलाफ बढ़त बनाने में नाकाम रही, केरल में उसे 0 सीटों पर जीत मिली जबकि तमिलनाडु में भी हार का सामना करना पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 26 Sep 2021,06:10 PM IST