ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: आज शाम को योगी कैबिनेट में होगा विस्तार, किन नामों पर चर्चा है तेज?

कांग्रेस से बीजेपी में आए Jitin Prasad को भी मंत्री बनाया जा सकता है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के ठीक पहले मंत्रिमंडल में विस्तार होने की संभावना है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आज शाम 6 बजे योगी सरकार के कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. साथ ही कुछ मंत्रियों को बाहर किए जाने की खबर भी आ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जिनको मंत्री बनाए जाने की अटकलें सामने आ रही हैं, उन नए चेहरों में संगीता बिंद, जितिन प्रसाद, छत्रपाल गंगवार, पलटू राम, दिनेश खटीक, संजय गौड़ और धर्मवीर प्रजापति शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश में मंत्रियों की कुल संख्या 60 हो सकती है. वर्तमान समय में कैबिनेट में 23 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र मंत्री और 21 राज्यमंत्री हैं, और 7 मंत्रियों की जगह खाली है. इन पदों पर आज शाम राजभवन में शपथग्रहण समारोह हो सकता है.

दरअसल, चार महीने बाद होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मंत्रिमंडल विस्तार को काफी अहम माना जा रहा है. यह लंबे समय से प्रतीक्षित था.

बता दें कि आठ जुलाई को हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में यूपी को खास तवज्जो दी गई थी, जिसमें जातीय गणित पर साधने का प्रयास किया गया था. यूपी से बनाए गए सात नए मंत्रियों में चार ओबीसी, दो दलित और एक ब्राह्मण समाज के थे. मोदी के कैबिनेट में यूपी का मजबूत प्रतिनिधित्व है. यह पहली बार है जब केंद्रीय कैबिनेट में यूपी से रिकॉर्ड 15 मंत्री बनाए गए हैं.

गौरतलब है कि 19 मार्च 2017 को सरकार गठन के बाद 22 अगस्त 2019 को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार किया था. उस दौरान मंत्रिमंडल में 56 सदस्य थे. कोरोना के चलते तीन मंत्रियों का निधन हो चुका है. हाल ही में राज्यमंत्री विजय कुमार कश्यप की मौत हुई थी, जबकि कोरोना की पहली लहर में मंत्री चेतन चौहान और मंत्री कमल रानी वरुण नहीं रहीं.

राज्य में कैबिनेट मंत्रियों की अधिकतम संख्या 60 तक हो सकती है. अभी 7 मंत्री पद खाली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×