advertisement
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल एक्टिव हो गए हैं. समाजवादी पार्टी से अलग हुए शिवपाल यादव ने कहा है कि अखिलेश ने नेताजी की बात नहीं मानी तो नेताजी चुनाव प्रचार में उनका साथ देंगे. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव यूपी चुनाव से पहले अपनी सामाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर अमरोहा पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह बात कही.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनसे समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, " अखिलेश यादव ने अगर नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की बात नहीं सुनी तो वह हमारे लिए (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी) का प्रचार करेंगे".
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसलों का दाम तय करने का अधिकार नहीं है. सरकार रेल, एयरपोर्ट, टेलीफोन सब का निजीकरण कर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है. युवा वर्ग बेरोजगार है. डीजल-पेट्रोल से लेकर बिजली के दाम आसमान पर हैं.
बता दें कि शिवपाल यादव की सामाजिक परिवर्तन यात्रा 2022 में सत्ता परिवर्तन करने के लिए 12 अक्टूबर को मथुरा से शुरू हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined