advertisement
उत्तर प्रदेश में शनिवार को हुए पहले चरण के मतदान में 64.22% वोटिंग हुई. इस चरण में पश्चिमी यूपी के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. जिन जिलों में वोटिंग हुई उनमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज शामिल हैं.
पहले चरण में कुल 839 प्रत्याशी मैदान में थे. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें थीं. चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में बड़ी तादाद में कैश और शराब की जब्ती हुई.
इस दौरान 19.56 करोड़ रुपये नकद पकड़े गए जबकि 4.4 लाख लीटर शराब पकड़ी गई, जिसकी कीमत करीब 14 करोड़ रुपये हैं. इसके अलावा 96.93 लाख के मादक पदार्थ, 14 करोड़ के सोने-चांदी जब्त किए गए.
साल 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान इन 73 सीटों में से सपा को 24, बसपा को 23, भाजपा को 12, राष्ट्रीय लोकदल को 9 और कांग्रेस को 5 सीटों पर जीत मिली थी.
आज दिनभर का घटनाक्रम यहां देखें:
दोपहर 1 बजे तक वोटिंग पर्सेंटेज
दोपहर 1 बजे तक मुजफ्फरनगर में 42 पर्सेंट, शामली में 46 पर्सेंट और फिरोजाबाद में 41.8% वोटिंग हुई.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि पहले चार घंटे की जो रिपोर्ट आ रही हैं, उनके मुताबिक, पहले फेज में हम बढ़त बनाए हुए हैं.
सुबह 11 बजे तक इन जिलों में यह रहा वोटिंग पर्सेंटेज
11 बजे तक शामली में सबसे ज्यादा 29 पर्सेंट लोगों ने वोट डाले, वहीं मुजफ्फरनगर में 27%, फिरोजाबाद में 21%, बागपत में 26% और गाजियाबाद में 25.71% वोटिंग हुई.
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और संजीव बालियान ने अपने-अपने क्षेत्र से वोट डाले.
जानिए वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने क्या कहा
लखनऊ में राहुल गांधी और अखिनलेश यादव ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन का 10 सूत्रीय एजेंडा पेश किया. इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम पर भी जमकर हमला बोला.
सरधना विधायक संगीत सोम के भाई को पुलिस ने पिस्टल साथ लेकर पोलिंग बूथ पर आने की वजह से हिरासत में लिया. उनके भाई गगन सोम से पुलिस पूछताछ कर रही है.
इस बारे में जब विधायक संगीत सोम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यदि उनके भाई ने कुछ गलत किया है तो उसे उसकी सजा मिलनी चाहिए.
9 बजे तक अलीगढ़ में 10.5%, बुलंदशहर में 12%, मुजफ्फरनगर में 15%, फिरोजाबाद में 11%, आगरा में 12%, नोएडा में 9% और गाजियाबाद में 12% वोटिंग हुई.
सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने भी अपना वोट दिया.
हापुड़ के बूथ नंबर 110 पर वोटिंग रूकने की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि वोटिंग को शुरू हुए कुछ देर ही हुई थी कि तकनीकी खराबी के चलते वोटिंग कुछ देर के लिए रोक दी गई है.
बड़ौत में इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने वोटर्स को गुलाब का फूल देकर उन्हें प्राेत्साहित किया.
लोगों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह. सुबह-सुबह कई पोलिंग बूथों पर काफी भीड़ देखी गई. कई आम और खास लोगों ने बूथ पहुंचकर अपना वोट डाला.
तकनीकी खराबी की वजह से मथुरा के एक पोलिंग बूथ में देर से शुरू हुई वोटिंग
मथुरा से बीजेपी कैंडिडेट श्रीकांत शर्मा वोट डालने वाले सबसे पहले लोगों में से एक थे.
देखिए क्या कहा बीजेपी कैंडिडेट श्रीकांत शर्मा ने
73 विधानसभा सीटों पर कुल 839 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. महिला उम्मीदवारों की संख्या 70 है. यहां वोटरों की कुल संख्या 2.6 करोड़ हैं, जिनमें पुरुष वोटरों की संख्या 1.42 करोड़, महिला वोटरों की संख्या 1.17 करोड़ है. 14,514 मतदान केंद्रों की सुरक्षा में 1526 डिजिटल कैमरे, 2857 विडियो कैमरे लगे होंगे.
सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है. हेलिकॉपटर और ड्रोन कैमरों से मतदान केंद्रों की निगरानी की जाएगी. पहली बार किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. शुक्रवार रात से जिलों की सीमाएं सील कर दी गई हैं. ऑब्जर्वर हर 15 मिनट में पोलिंग बूथ का भ्रमण करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 Feb 2017,07:58 AM IST