ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल-अखिलेश का पीएम पर हमला, कहा- लोगों के बाथरूम में झांकते हैं

राहुल और अखिलेश ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 10 सूत्रीय ऐजेंडा पेश किया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन बनाकर उतरी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने आज 10 साझा मुख्य प्राथमिकताओं को जारी किया. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लखनऊ के ताज होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्राथमिकताओं के बारें में बताया. इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम के रेनकोट और गूगल वाले बयान को लेकर उन पर हमला बोला. राहुल ने कहा कि पीएम को लोगों की जन्मपत्री पढ़ना अच्छा लगता है, गूगल करना अच्छा लगता है और लोगों के बाथरूम में झांकना अच्छा लगता है.

एसपी-कांग्रेस गठबंधन का 10 सूत्रीय एजेंडा-

  • युवाओं को फ्री स्मार्ट फोन, 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा
  • किसानों को कर्ज से राहत देने का वादा
  • 1 करोड़ गरीब परिवारों को मासिक पेंशन
  • सरकारी नौकरी में महिलाओं को 35 फीसदी महिल आरक्षण, पंचायतों में 50 फीसदी आरक्षण
  • 10 लाख दलित परिवारों को मुफ्त आवास देने का वादा
  • 6 प्रमुख शहरों में मेट्रो का वादा
  • अल्पसंख्यकों पिछड़ों को जनसंख्या के आधार पर हिस्सेदारी
  • हर जिले को फोर लेन से जोड़ने का वादा
  • 5 साल में हर गांव में बिजली

पीएम पर जमकर हमला

मौका था साझा कार्यक्रम को जारी करने का लेकिन राहुल-अखिलेश पीएम मोदी पर निशाना साधने से भी नहीं चूके. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी के रेनकोट वाले बयान पर राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी को दूसरों के बाथरूम में झांकना अच्छा लगता है, वहीं ये भी कहा कि पीएम को सिर्फ गूगल करना और दूसरों की जन्मपत्री सर्च करना अच्छा लगता है. अखिलेश यादव ने पीएम पर निशाना साधते हुए बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोगों की जमीन खिसक रही है तो वो गुस्से में आ रहे हैं.

'6-7 सीटों पर थोड़ी दिक्कत है'

कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने माना कि कुछ सीटों को लेकर दोनों दलों में दिक्कत है. उन्होंने कहा कि इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. राहुल गांधी और अखिलेश ने गठबंधन को परिवारों के बीच का नहीं 2 युवाओं के बीच का गठबंधन बताया.

यह भी पढ़ें.

यूपी चुनाव: पहले फेज में 63% वोटिंग

कैराना में हिंदुओं के पलायन वाले बयान से हुकुम सिंह का यू टर्न

UP चुनाव फेज 1: विरोधी पार्टियों ने उतारे ज्‍यादा बाहुबली-धनबली

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×